केंद्रीय जेल जगदलपुर में मिलन समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए- दिनेश यदु
केंद्रीय जेल जगदलपुर में मिलन समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए- दिनेश यदु
सम्यक नाहटा, जगदलपुर :- पहली बार केंद्रीय जेल जगदलपुर में दिनेश यदु एवं केंद्रीय जेल जगदलपुर अधिक्षक अमित शांडिल्य जी के नेतृत्व में केंद्रीय जेल जगदलपुर में बंदी भाईयों के साथ मिलकर होली पर्व को ऐतिहासिक रुप दिया
दिनेश यदु ने कहा है कि होली उत्साह और उमंग का त्यौहार है होली के दिन ऊंच-नीच, छोटे-बड़े, जात-पात से परे सभी लोग आपसी स्नेह के रंग में सराबोर नजर आते हैं सभी लोगों से सौहार्द्रपूर्ण तरीके से सुरक्षित होली मनाने की अपील की है
केंद्रीय जेल जगदलपुर अधिक्षक अमित शांडिल्य ने कहा की सामाजिक समरसता तथा समरूपता का भाव होली का पर्व ले आता है यह पर्व आपसी सद्भाव एवं प्रेम का संदेश देता है
बंदीग्रह में कभी ऐसा मिलन समारोह नहीं रखा गया था लेकिन आज़ जेल सदस्य श्री दिनेश यदु जी के आग्रह पर बंदी लोगों के साथ मिलकर होली बनाने का प्रस्ताव काफी अच्छा रहा हैं
जिसमें मौजूद रहे केंद्रीय जेल जगदलपुर अधिक्षक अमित शांडिल्य, हरीश पारख, राजेश कुमार, तुलसीराम ठाकुर, उपस्थित रहे