बस्तर में लंपी वायरस की दस्तक, 17 मवेशियों को बीमारी होने की पुष्टि…
बस्तर में लंपी वायरस की दस्तक, 17 मवेशियों को बीमारी होने की पुष्टि…
जगदलपुर। बस्तर जिले में लंपी वायरस ने दस्तक दे दी है. अब तक जिले भर में 17 मवेशियों में लंपी बीमारी होनी की पुष्टि हुई है. यह बीमारी बेहद तेजी से जिले में फैल रही है.
पशु एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बीमारी से ग्रस्त मवेशियों को समय पर इलाज मिलने पर मवेशियों के ठीक होने की संभावना इस बीमारी में ज्यादा रहती है.
इसके लिए किसानों व पशुपालकों को जागरूक किया जा रहा है, साथ ही इस बीमारी से पशुओं को बचाने के लिए जरूरी कदम उठाने की बात विभाग के अधिकारियों ने कही है.
फिलहाल, विभाग ने अलग अलग इलाके के 50 मवेशियों का सैंपल लिया है. जिनमें से 17 की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है. सभी संक्रमित मवेशियों को क्वारंटाइन किया गया है,
जिससे दूसरे मवेशियों को इस बीमारी से बचाया जा सके. पशु एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने बीमारी से मवेशियों को बचाने के लिए टीकाकरण अभियान तेज करने की बात भी कही है.
बता दें की इस वायरस से संक्रमित पशुओं में पहले बुखार आता है, मुंह व नाक से स्राव निकलता है, दुग्ध उत्पादन कम हो जाता है. इसके बाद खाल के नीचे छोटी-छोटी गांठें बन जाती हैं. कुछ पशुओं में गले के नीचे गादी, छाती और पैरों में सूजन आ सकती है.