छत्तीसगढ

राजीव भवन में पूर्व मंत्री मानकुराम सोढ़ी की पुण्यतिथि गरिमा व सादगी के साथ मनाई गई…….

राजीव भवन में पूर्व मंत्री मानकुराम सोढ़ी की पुण्यतिथि गरिमा व सादगी के साथ मनाई गई.

जगदलपुर :- जब तक सूरज चांद रहेगा मानकुराम सोढ़ी का नाम रहेगा – राजीव शर्मा

बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी (शहर) के द्वारा आज बस्तर के गांधी के नाम से प्रसिद्ध पूर्व मंत्री/सांसद स्व.मानकूराम सोढी की छटवीं पुण्यतिथि पर राजीव भवन जगदलपुर में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई है सर्वप्रथम कांग्रेस परिवार के द्वारा उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

तदुपरांत सभा को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के लोकप्रिय युवा अध्यक्ष/ईविप्रा उपाध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि अविभाजित मध्यप्रदेश के दौर में बस्तर के गांधी के नाम से प्रसिद्ध स्व.मानकुराम सोढ़ी ने बस्तर के लंबे समय तक सांसद रहते हुए

कांग्रेस को मजबूती प्रदान की कांग्रेस की एकता और अखंडता के लिए अपना पूरा जीवन व्यतीत कर दिया कांग्रेस हाईकमान के द्वारा इन्हें बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के पद से भी नवाजा गया था

जिसमें उन्होंने बखूबी अपने कर्तव्य और दायित्व का निर्वहन करते हुए संगठन और पार्टी के लिए समर्पित भाव से अहम भूमिका निभाई, सरल सौम्य व्यक्तित्व के धनी स्व.मानकुराम सोढ़ी एक ऐसा चेहरा था

जो बस्तर के गांधी के नाम से जाना पहचाना जाता था बस्तर के आदिवासी इन्हें बस्तर के गांधी के नाम से जानते और पहचानते थे बस्तर में कांग्रेस के लिए इन्होंने जो कार्य किया

वह अविस्मरणीय है उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता बस्तर में उस दौर के वह पहले ऐसे नेता थे जिन्हें गांधी परिवार नाम से जानता पहचानता था इन्होंने अपना सारा जीवन कांग्रेस की सेवा के लिए समर्पित कर दिया।

महापौर सफीरा साहू,जिला महामंत्री अनवर खान,दिनेश सिंह, राजकुमार झा,धरम सोढ़ी, कौशल नागवंशी, गौरिकान्त मिश्रा,अपर्णा बाजपई सहित अन्य प्रमुख वक्ताओं ने भी इनकी जीवनी पर प्रकाश डालते बताया

कि पूर्व मंत्री और सांसद मानकुराम सोढ़ी बस्तर में कांग्रेस का एक ऐसा जाना पहचाना चेहरा था जो किसी परिचय का मोहताज नहीं जिन्होंने अपने जीवन काल में कांग्रेस पार्टी के लिए कई विषम परिस्थितियों का भी सामना किया नेहरू, इंदिरा,

राजीव के दौर के नेताओं के रूप में इनकी गिनती हुआ करती थी उस दौर में बस्तर में कांग्रेस की बागडोर इनके हाथों में थी तथा उन्होंने कांग्रेस की सेवा में अपना सारा जीवन बिता दिया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कांग्रेसी सतपाल शर्मा ने किया।

यह रहे मौजुद….

सुनीता सिंह,सुशीला बघेल,बी ललीता राव, श्वेता बघेल, लता निषाद,नेहा ध्रुव,कमलेश पाठक,सुरेंद्र झा,हरीश साहू,अमर सिंह,राधा बाई,गम्भीरनाथ नाग,यशपाल ठाकुर,एस दंतेश्वर राव,

योगेश पाणिग्राही, जावेद खान,अ. रशीद, माधुरी शर्मा, कनकदई नाग, आमना बेगम,गौरनाथ नाग,मातीयश नमर्षिल, प्रवीण जैन,एम वेंकट राव,अवधेश झा, अंकित सिंह,अरुण गुप्ता, अंफ़ाज़,महेश ठाकुर,

दुशाल काले, पापिया गाईन,सुखमन कश्यप, अजय बिसाई, छबिश्याम तिवारी, किरण गुप्ता, विक्की नायडू, उस्मान रज़ा,बोटी नाग सहित प्रदेश/जिला/ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों,

सेवादल, युवक कांग्रेस,महिला कांग्रेस,एनएसयूआई सहित अन्य प्रकोष्ठ/विभाग के पदाधिकारी/समन्वय समिति/सोशल मीडिया के प्रशिक्षित सदस्यों,नगर निगम/त्रि-स्तरीय पंचायत/सहकारिता क्षेत्र के सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों व वरिष्ठ कांग्रेसी और कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button