छत्तीसगढ
प्रभारी BEO का निलंबन आदेश निकला, इस मामले में गिरी गाज……

प्रभारी BEO का निलंबन आदेश निकला, इस मामले में गिरी गाज
सम्यक नाहटा, सारंगढ़-बिलाईगढ़। स्कूल शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई कर प्रभारी बीईओ (BEO) को निलंबित कर दिया है. सारंगढ़ प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) पर पदमुद्रा का दुरुपयोग करने के मामले में गाज गिरी है. स्कूल शिक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए बीईओ रामलाल कश्यप को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.