लालची बेटी, शादी के बाद माता-पिता से लिए 8 लाख रुपए, वापस मांगने पर घर से खदेड़ा….
लालची बेटी, शादी के बाद माता-पिता से लिए 8 लाख रुपए, वापस मांगने पर घर से खदेड़ा
सम्यक नाहटा, भिलाई। दुर्ग जिले के भिलाई में एक बेटी और दामाद ने इमोशनल अत्याचार करके अपने ही बुजुर्ग माता पिता को लूट लिया। बुजुर्ग दंपति को उनकी देखभाल और रिश्तों का वास्ता देकर अपने घर ले गए। उसके बाद अपनी मजबूरी बताकर उनसे 8 लाख रुपए ले लिए।
जब बूढ़े मां-बाप ने अपने रुपए मांगे तो उन्हें मारपीट कर घर से निकाल दिया। यह पूरा घटना छावनी थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार, मदर टरेसा नगर हनुमान मंदिर के सामने निवासी तपेलाल 74 साल ने अपनी बेटी राजकुमारी, दामाद अवध बिहारी प्रसाद और नाती संजेश प्रसाद के खिलाफ मारपीट और रुपए न लौटाने की शिकायत दर्ज कराई है।
पीड़ित माता पिता ने बताया कि, वह अपनी पत्नी नागेश्वरी देवी के साथ मकान नं 119, घासीदास नगर कर्मा मंदिर के सामने अकेले रहता था।
उसकी बेटी का ससुराल उसके मकान से कुछ दूर पर रोड नं 18, मदर टेरेसा नगर हनुमान मंदिर के पास ही है। उसका दामाद अवध विहारी प्रसाद और बेटी राजकुमारी 9 माह पहले उनके पास आए थे। उन्होंने कहा वो लोग बुजुर्ग हैं और अकेले रहते हैं, उनके साथ घर चलो वहां सही से देखभाल हो जाएगी।
इसके बाद धीरे-धीरे अपनी आर्थिक मजबूरी बताकर उन्होंने बुजुर्ग तपेलाल से टुकड़ों में आठ लाख रुपये उधार ले लिया। इसके बाद जब उन्होंने उनसे अपने पैसे देने को कहा तो उन लोगों ने मां-बाप को मारपीट कर घर से भगा दिया।
तपेलाल ने बताया कि, 8 लाख रुपए लेने के बाद वो लोग उन्हें ठीक से न खाना देते थे न देखभाल करते थे। यह देख तपेलाल ने 6 मार्च को अपनी बेटी और दामाद से अपने रुपए मांगे और कहा वो लोग अपने घर जाना चाहते हैं।
इस पर दामाद, बेटी और नाती उन्हें गालियां देने लगे। इसके बाद उन्होंने उनसे मारपीट की और धक्का देकर अपने घर से निकाल दिया। इससे दोनों बुजुर्ग को काफी चोटें भी आई हैं।
बेटी दामाद ने तपेलाल से इमोशनल अत्याचार करके सिर्फ 8 लाख रुपए ही नहीं लिए बल्कि उन्होंने उनके घर में रखा टीवी, कूलर, फ्रिज, रुद्राक्ष की माला सहित पूरा सामान भी हड़प लिया है। बेटी दामाद ने तपेलाल कहा कि जो करना है कर लो जहां शिकायत करना है कर लो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है।