छत्तीसगढ

हेलमेट रैली के साथ सड़क सुरक्षा सप्ताह का हुआ शुभारंभ

दुर्ग। हेलमेट रैली के साथ सड़क सुरक्षा सप्ताह का हुआ शुभारंभ किया गया। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा हेलमेट,सीट बेल्ट, शराब पीकर कर वाहन ना चलाने, खतरनाक ढग से वाहन न चलाने एवं घायल व्यक्तियों की मद्द करने की अपील की गयी। पुलिस कर्मियों पर हेलमेट को लेकर सवाल पर एसपी पल्लव ने बताया कि कोई भी पुलिस कर्मी बिना हेलमेट के नजर आया तो आप हेल्प लाइन नंबर पर फोटो सेंट कर सकते है जिससे उन पर भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी अगर जहां आम लोगो पर 500 रु. जुर्माना लिया जाता है तो वही पुलिस कर्मियों से दुगुना जुर्माना वसूला जाएगा साथ ही विभागीय  कार्यवाही भी की जाएगी।

डीएसपी ट्राफिक सतीष ठाकुर द्वारा लिखित सेफ्टी फस्ट फॉलो टैफिक रूल्स पर लिखी यातायात पुस्तक का जिलाधीश एवं पुलिस अधीक्षक ने किया विमोचन।

यातायात प्रदर्शनीय, मार्डल, उपकरण, एसीडीआर के सुरक्षा उपकरण, मारूती एवं आरटीओं द्वारा इस्टाल लगाकर एवं नुक्कड के माध्यम से दी जा रही है यातायात की जानकारी।

एन.एच.आई., ट्रॉसपोर्टर, स्कूल, कॉलेज, बीएसपी एवं जिला प्रशासन के अधिकारी यातायात पुलिस के अधिकारी कर्मचारी गणमान्य नागरिक आदि रहे मौजूद।

यातायात पुलिस द्वारा आज दिनांक 11.01.2023 को यातायात मुख्यालय मुख्यालय नेहरू नगर भिलाई में दुर्ग *कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र मीणा, पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव* , के मुख आतिथ्य में सड़क सुरक्षा का शुभारंभ किया गया जो आज दिनांक से प्रांरंभ होकर 17 जनवरी से चलाया जावेगा। जिसमें आम नागरिकों को जागरूक किया जावेगा कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सर्वप्रथम यातायात, आर.टी.ओ, एन.एच., मारूति सुजीकी, एसडीआरएफ द्वारा लगाया गया प्रदर्शनीय का अवलोकन किया गया है जिलाधीश महोदय द्वारा ड्रायविंग सेमोलेटर के संबंध में जानकारी ली गई। एसीडीआरएफ द्वारा लगाये गये स्टाल कैमरा, एयर सेपरेटर, कटर, ग्लास कटर आदि का उपकरण का प्रदर्शन किया गया। यातायात विभाग प्रदर्शनीय में माडल के माध्यम से जेब्रा का्रसिंग, स्टाप लाईन, चौक चौराहो में पार्क करने के तरीके, सीट बेल्ट की उपयोगिता, हेलमेट का महत्व, घायल व्यक्तियों की मदद करने संबंधी प्रदर्शनीय लगाई गई साथ ही पोस्टर के माध्यम से समस्त नियमो का प्रदर्शन किया गया एलईडी टीवी के माध्यम से यातायात नियमों की जानकारी एवं सार्ट फिल्म को भी प्रदर्शित किया गया। एन.एच की प्रदर्शनीय में सुपेला चौक, चंद्रा मौया चौक, पावर हाइस चौक, एवं डबरा पारा चौक, के मार्डल को दिखाया एवं फ्लाई ओवर ब्रिज के पूर्ण होने पर यातायात का सुचारू रूप से संचालन किया जावेगा।

उप पुलिस अधीक्षक, यातायात द्वारा अपने प्रतिवेदन में एक सप्ताह तक चलने वाले सडक सुरक्षा के दौराना किये जाने वाले कार्यक्रम की जानकारी देते हुए एक सप्ताह में आम नागरिकों को जागरूक करने, चौक चौराहो एवं हाट बाजार, भीड भाड वाले क्षेत्रो एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण चौपाल के आयोजन के साथ साथ एलईडी स्की्रन के साथ पीए सिस्टम के माध्यम से हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, शराब सेवन न वाहन ना चलाने जागरूक किया जाना बताया साथ ही स्कूल कॉलेजो में रंगोली पेटिंग, निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जावेगा स्कूलो में जाकर यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जावेगा नेत्र परीक्षण, स्वास्थ्य परीक्षण, भारी वाहनों में रेडियम पट्टी लगाया जावेगा प्रतिदिन स्कूलो के बच्चों का प्रदर्शनीय का भ्रमण कराया जायेगा। वीडियों एवं सार्ट विडियों के माध्यम से यातायात का प्रचार-प्रसार किया जावेगा साथ ही गुड सेमेरिटन को सम्मानित किया जावेगा। यातायात पुलिस वर्ष 2022 में हाईवे पेट्रोलिंग द्वारा 115 घायल व्यक्तियों को गोल्डन अवर में हास्पिटल पहुंचाकर जान साथ ही हाईवे में लगने वाले जाम से आम नागरिकों को मुक्ति दिलाई।

जिलाधीश महोदय द्वारा अपने उद्बोधन से आम नागरिकों से हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, शराब पीकर वाहन नहीं चलाने अपील की गई साथ ही बताये की यातायात पुलिस लगातार आम नागरिकों की मदद के लिए काम कर रही है एवं हाईवे में फ्लाई ओवर निर्माणाधीन कार्य चलने के साथ साथ यातायात व्यवस्था बनाये रखना एवं जाम से आम नागरिकों को मुक्ति दिलाया। यातायात पुलिस का काम चुनौतिपूर्ण है फ्लाई ओवर का कार्य पूर्ण होने पर आम नागरिकों को काफी राहत मिलेगी एवं सरल, सुगम, सुरक्षित यातायात देखने को मिलेगा।

पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषक पल्लव , जी ने अपने उद्बोधन में स्कूल प्रंबंधन एवं अभिभावकों से नाबालिक बच्चो को वाहन ना देने अपील की गई बिना हेलमेट सीट बेल्ट एवं शराब पीकर वाहन चलाना दुर्घटना का मूल कारण बताया एवं हमारा उद्देश्य चालान काटना नहीं यातायात व्यवस्था आम नागरिकों को जागरूक दो पहिया वाहन चालक, शराब पीकर वाहन ना चलाने, सीट बेल्ट एवं घायल व्यक्तियों की मदद करने अपील की साथ ही हाईवे पेट्रोलिंग द्वारा की जी रही कार्यो की प्रशंसा की पुलिस अधीक्षक, जिलाधीश ज़िला पंचायत सी ओ अश्वनी देवांगन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर/ग्रामीण), नगर पुलिस अधीक्षक, निखिल राखेजा नगर पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार यातायात नियमों दुर्घटनाओं के कारणों यातायात संकेतो हेलमेट, की उपयोगिता यातायात नियंत्रण गुड सेंमेरिटन आदि विषय पर लिखी से्फटी फस्ट फॉलों ट्रैफिक रूल्स 2023 का विमोचन किया गया। बीएसपी के कर्मचारी हेमंत जगम व उनकी टीम एवं सीएसआईटी के बच्चो के द्वारा यातायात से नियमों से संबंधित नुक्कड नाटक का प्रदर्शन कर हेलमेट सीट बेल्ट लगाकर वाहन चालन तथा शराब पीकर वाहन ना चलाने प्रस्तुति दी गई।

हेरीटेज स्कूल के कक्षा 9वीं के छात्रा गरीमा एवं प्रतीक्षा द्वारा भारी वाहनो से होने वाली दुर्घटना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।

सडक सुरक्षा सप्ताह के उद्घाटन कार्यक्रम का अति.पुलिस अधीक्षक संजय कुमार धु्व, अति. पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) अनंत साहू, अति. परिवहन क्षेत्रीय अधिकारी अनुभव शर्मा,  निखिल राखेचा ,(नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर )  प्रभात कुमार (नगर पुलिस अधीक्षक छावनी) सीएसपी क्राईम नसर सिद्धीकी, डीएसपी मुख्यालय, मणी शंकर चन्द्रा, विनोद मिंज, अजाक डीएसपी, हैवी ट्रांसपोर्ट के संचालक इन्द्रजीत, एन.एच.ए आई टोल के संचालक हेमंत, ट्रासपोर्ट युनियन अध्यक्ष श्री कुलदीप, सीआईटी के राजू नायर, डीएसपी यातायात संदानदं सिंह विध्यराज, सीआईटी कॉलेज केे डीन राजेश कुमार, श्री चंद्रशेखर शर्मा, प्राचार्य, प्रोफेसर एच.आर. चन्द्राकर, संजय सिंह।

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा हेलमेट रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया जो वाई सेप ओवर ब्रिज से होते हुए राजेन्द्र पार्क चौक, ग्रीन चौक, इंदिरा मार्केट, पटेल, होते हुए जेल तिराहा, एमडी चौक, डीपीएस चौक, ग्लोब चौक होते हुए अण्डर ब्रिज सुपेला से नेहरू नगर मुख्यालय में समापन किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button