छत्तीसगढ
चरामेति फाउंडेशन की विशिष्ट पहल, स्व-रोजगार हेतु दिव्यांग को प्रदान किए खिलौने…..
चरामेति फाउंडेशन की विशिष्ट पहल, स्व-रोजगार हेतु दिव्यांग को प्रदान किए खिलौने
सम्यक नाहटा, रायपुर : ग्राम बकतरा निवासी पिंटूराम साहू करीब 90% दिव्यांग है। चरामेति फाउंडेशन के राजेन्द्र ओझा ने बताया कि स्व – रोजगार करने की उनकी इच्छा को देखते हुए चरामेति फाउंडेशन ने हरीश भाई कोटक,
इन्जी. डी के पात्रिकर, सुभाषिनी जतिन्दर भनोट, जी पी अखिलेश,पुष्पा अखौरी आदि के सहयोग से रंग – बिरंगी गुब्बारे, लाईट बॉल, लाईट घड़ी, कार, स्कूटर, गुड्डा – गुडिया, सीटी, चरखी, आदि खिलौने मास्टर किअंश के हाथों उनके भाई राजेश साहू जी को प्रदान किया गया।
ज्ञातव्य है कि पिंटूराम साहू जंगल सफारी के पास खिलौने बेचने का व्यवसाय करेंगे। उनकी ट्रायसायकल हेतु दो बैटरी भी पिछले दिनों चरामेति फाउंडेशन द्वारा उपलब्ध करवाई गई थी।