नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग डेंगू मलेरिया के खिलाफ चला रही वाडो मे अभियान…..
सम्यक नाहटा, OFFICE DESK :- नगर पालिक निगम के तहत कलेक्टर चंदन कुमार के निर्देश पर आज से डेंगू व मलेरिया के रोकथाम व बचाव के लिए नगर निगम प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग लगातार शहर के वार्डो में घर घर जाकर वार्ड में लोगों को इसके बचाव के संबंध में जानकारी देने के साथ घर-घर में दवा का छिड़काव कर रहे हैं ।
आज निगमायुक्त दिनेश कुमार नाग ने बताया शहर के सभी वार्डो डेंगू व मलेरिया की रोकथाम के लिए अभी से निगम प्रशासन द्वारा शहर के वार्डो में स्प्रे मशीन से छिडकाव प्रारंभ किया गया । इस दौरान वार्ड मे लोगों से डेंगू व मलेरिया के रोकथाम के लिए निगम के कर्मचारी अधिकारी लोगों से डोगू के रोकथाम हेतु
जानकारी देकर अपील कर रहे हैं । आयुक्त दिनेश कुमार नाग ने बताया वार्ड मे लोगों से पानी का जमाव ना होने दें ,कूलर व गमले,पुराने टायर में पानी जमा ना होने दे संबंधी अपील कर रहे हैं । साथ ही वार्ड के साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया । इस दौरान निगम स्वच्छता विभाग के अधिकारी व कर्मचारी अन्य विभागीय अमला उपस्थित था ।