छत्तीसगढ

शासकीयकरण को लेकर पंचायत सचिवों की हड़ताल जारी, इधर पंचायती कार्य प्रभावित…..

शासकीयकरण को लेकर पंचायत सचिवों की हड़ताल जारी, इधर पंचायती कार्य प्रभावित

सम्यक नाहटा , जगदलपुर :- सचिव की हड़ताल से पंचायत में काम प्रभावित पंचायत सचिव की हड़ताल से गोबर खरीदी गोठान के समस्त कार्य मनरेगा के कार्य, जन्म -मृत्यु पंजीयन, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण ,सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत वृद्धावस्था, विधवा दिव्यांग, सामाजिक सुरक्षा, सुखद सहारा, राष्ट्रीय परिवार सहायता श्रद्धांजलि योजना,

पेयजल व्यवस्था, शौचालय निर्माण, वन अधिकार पट्टा वितरण, स्वामित्व योजना, सर्वेक्षण ग्राम सभा बजट निर्माण ,समस्त निर्माण कार्य, वित्तीय वर्ष के अंतिम होने से लेखा-जोखा के कार्य प्रभावित हो रहे हैं इससे लोगों को परेशानी हो रही है।

सरला जैन का निधन

जगदलपुर वृंदावन कॉलोनी निवासी श्रीमती सरला जैन 74 वर्ष धर्मपत्नी स्वर्गीय विजय कुमार जैन का गुरुवार की शाम को निधन हो गया वह बीते कुछ दिनों से अस्वस्थ थी उनकी अंत्येष्टि शाम 5:00 बजे मुक्तिधाम हुई वह संजीव वह सुदीप जैन की माता थी अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गई है।

कार्यालय बेरोजगारी भत्ता पाने पूछताछ करने युवाओं की भीड़

बेरोजगारी भत्ता की घोषणा से रोजगार कार्यालय में बस्तर में पंजीकृत बेरोजगारी की संख्या में बढ़ी, सरकार के मुताबिक बेरोजगारी भत्ता के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा दिए गए आवेदन का सत्यापन भी ऑनलाइन ही होगा इसके लिए राज्य सरकार बेरोजगारी भत्ता के लिए एक वेब पोर्टल तैयार कर रही है जिसमें युवाओं को आवेदन करना होगा।

नक्सली सप्ताह शुरू: रेलवे ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर दंतेवाड़ा में भी दो ट्रेनों को रोका

यात्री रेल सुविधा को लेकर लगातार उपेक्षित बस्तर में विशाखापट्टनम रेल मंडल ने एक बार फिर से किरंदुल- कोत्तवालसा लाइन पर चलने वाली दोनों ही ट्रेन पैसेंजर पर नाईट एक्सप्रेस को 21 मार्च तक स्थगित कर दिया है

इसके पीछे अफसरों को ने सुरक्षा कारणों का हवाला दिया है ऐसे में किरंदुल से चलने वाली पैसेंजर और नाइट एक्सप्रेस को दंतेवाड़ा से विशाखापट्टनम तक चलाया जाएगा।

मालूम हो कि 23 से 29 मार्च तक नक्सलियों का अधिकार सप्ताह चलेगा ऐसे में दंतेवाड़ा से किरंदुल के बीच पैसेंजर और नाइट एक्सप्रेस को संचालन रेलवे ने 30 मार्च तक रोक दिया है।

एक फिसदी लक्ष्य पूरा करने 31 मार्च तक समय

जमीन रजिस्ट्री में उप पंजीयन ने 99% लक्ष्य हासिल किया।₹25 करोड 50 लाख का राजस्व मिला है, 23 करोड़ 72 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ।

ज्यादातर लोगों ने भूमि की खरीदी बिक्री में ही रुचि दिखाई, 3861 प्रथम पंजीकृत, अवकाश के दिनों में भी उप पंजीयन कार्यालय खुला रखकर लक्ष्य की करेगी पूर्ति खरीदी बिक्री में जनवरी से मार्च तक में आती है तेजी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button