केसरी रंग से सजा जगदलपुर, शोभायात्रा में अघोरियों का भस्म निर्त्य रहा आकर्षक का केंद्र।
केसरी रंग से सजा जगदलपुर, शोभायात्रा में अघोरियों का भस्म निर्त्य रहा आकर्षक का केंद्र।
सम्यक नाहटा, जगदलपूर : प्रमुख मंदिरों पर पुलिस के जवान तैनात रैली पर भी रही नजर
श्री राम नवमी पर आज भव्य शोभायात्रा निकाला गया। जगदलपुर शहर से लेकर गांव तक चैत्र नवरात्र बड़े ही धूमधाम से मनाया गया । जगदलपुर शहर के चौक में राम लक्ष्मण सीता और हनुमान जी की मूर्ति स्थापित की गई है
हर गली चौराहे पर सड़कों को तोरण झंडे व लाइटिंग से सजाया गया है। शहर में जगह-जगह रैली का स्वागत किया गया सामाजिक व धार्मिक संगठन इस रैली में शामिल हुए।
शहर में चैत्र नवरात्र बड़े ही धूमधाम से मनाई गईं और श्री राम जन्म उत्सव की तैयारी बड़े ही जोर शोर से की गई रामनवमी पर विशाल शोभायात्रा निकली गईं
इस वर्ष हजारों लोगों ने इस शोभा यात्रा में बढ़ चढ़ क़र हिस्सा लिया शहर में जगह जगह रैली की स्वागत के तैयारियां की गई वहीं इस बार की भव्य शोभायात्रा में अघोरी नृत्य आकर्षक का केंद्र रही!