गोल्ड लोन कंपनी के मैनेजर गिरफ्तार, पकड़े गए शातिर चोर के साथ……
गोल्ड लोन कंपनी के मैनेजर गिरफ्तार, पकड़े गए शातिर चोर के साथ
सम्यक नाहटा, बिलासपुर। बिलासपुर में सूने मकानों में हाथ साफ करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार हुए हैं. सरकंडा पुलिस ने इनसे चोरी का माल खरीदने वाले गोल्ड लोन कंपनी के मैनेजर को भी गिरफ्तार किया है.
आरोपी अपने महंगे शौक पूरा करने के लिए चोरी करते थे. सरकंडा थाना क्षेत्र में एक के बाद एक चार घरों में चोरियां हुईं थी.
जनवरी महीने में सरकंडा के लक्ष्मी ग्रीन सिटी बिजौर के रहने वाले सुनील गुप्ता और देवनंदन नगर फेस टू के रहने वाले अनिल राठौर, राजकिशोर नगर के विवेक मिश्रा और ग्राम नगौई के गजेंद्र श्रीवास के घर चोरी हुई.
इन लोगों के घर पर चोरों ने धावा बोलकर सोने चांदी के जेवर सहित नकद रकम और अन्य सामान की चोरी कर ली थी.
एक के बाद एक हुई चोरी की रिपोर्ट थाने में दर्ज हुई.पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए टीम बनाई. एसीसीयू की मदद से टीम ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों के सीसीटीवी को खंगाला.
करीब सौ से ज्यादा सीसीटीवी को खंगालने के बाद संदिग्ध लोगों को पुलिस ने चिन्हित किया.इसके बाद पुलिस ने संदिग्धों से एक एक करके पूछताछ की. इस पूछताछ में पुलिस को असली चोर मिल गए. पुलिस को पूछताछ में पता चला कि इन चोरियों में अटल आवास लिंगियाडीह के आदतन शातिर चोर अनिल निषाद उर्फ अन्ना और भागीरथी साहू शामिल हैं.
जो पहले भी चोरी के अन्य प्रकरणों में जेल जा चुके हैं. अपने मंहगे शौक पूरा करने के लिये टोली बनाकर चोरी करते थे.इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबोच लिया.
दोनों ने सरकंडा क्षेत्र में 4 चोरी करने की बात कबूल की है. इस पर पुलिस ने उनके पास से नकद रकम सहित सोने चांदी के करीब 4 लाख रुपये का माल बरामद किया है. इस मामले में चोरी का माल खरीदने वाले गोल्ड लोन कंपनी के मैनेजर सैय्यद इमरान भी पुलिस के कब्जे में है.