छत्तीसगढ

राज्यकीय गीत अरपा पैरी के साथ सदन की कार्यवाही शुरु की गईं….

राज्यकीय गीत अरपा पैरी के साथ सदन की कार्यवाही शुरु की गईं

सम्यक नाहटा, जगदलपूर : महापौर सफीरा साहू बजट प्रस्तुत करते हुये

नगर निगम के इतिहास मे जनता के लिये नई सुविधाओं की घोषणा :-

शहर को जलभराव से मुक्त करने हेतु विभिन्न वार्डो में बड़े नाले के निर्माण किये जाने हेतु इस बजट में रू0 800 लाख का प्रावधान किया गया है।

राष्ट्रीय राजमार्ग 30 से करकापाल तक रोड चौड़ीकरण हेतु रू0 1000 लाख का प्रावधान किया गया है।

जगदलपुर शहर के महत्वपूर्ण धरोहर दलपत सागर के जीर्णोधार, सौन्दर्यीकरण एवं विकास हेतु एवं एक पर्यटन स्थल के रूप में विकासित करने हेतु इस बजट में रू 1000 लाख का प्रावधान किया गया है।

अर्बन कॉटेज एवं सर्विस इंडस्टीज पार्क लगाये जाने हेतु रू 200 लाख का प्रावधान किया गया है।

शहर के मार्केट एरिया में सीसीटीवी लगाने, आधुनिक शौचालय के निर्माण, प्रकाश व्यवस्था हेतु, महिलाओं हेतु पिंक टॉयलेट के निर्माण हेतु रू. 250लाख का प्रावधान किया गया है।

मार्ट हेल्थ कियोस्क के माध्यम से बीपी, सुगर, रक्त परीक्षण आदि की निशुल्क सुविधा उपलब्ध कराने हेतु इस बजट में रू0 300 लाख का प्रावधान किया गया है।

कचरा एकत्रीकरण की व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से ई-रिक्शा एवं ई-कार्ट हेतु रू0 200 लाख का प्रावधान किया गया है।

शहर के अन्य महत्वपूर्ण तालाबों जैसे -गंगामुंडा तालाब, भूतहा तालाब इत्यादि के जीर्णोधार, सौन्दर्यीकरण, गहरी करण,साफ-सफाई एवं विकास हेतु एवं विभिन्न तालाबों के घाटों के निर्माण हेतु इस बजट में रू 1000 लाख का प्रावधान किया गया है।

कंगोली स्थित डंपिग यार्ड में सुन्दर पार्क स्थापित करने हेतु इस बजट में रू. 50 लाख का प्रावधान है।

जगदलपुर शहर की जनता को 24 घंटे शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु केन्द्र शासन की महती योजना मिशन अमृत योजनान्तर्गत जलप्रदाय विस्तार हेतु इस बजट में रू. 4000 लाख का प्रावधान किया गया है।

शहर के सफाई व्यवस्था के अंतर्गत शहर को स्वच्छ एवं साफ-सुथरा बनाये रखने, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, अपशिष्टों के निदान, धुलमुक्त शहर की परिकल्पना कर सफाई व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण हेतु इस बजट में रू 500 लाख का प्रावधान किया गया है।

शहर के एकमात्र अंर्तराञ्जीय बस स्टैंड के साफ-सफाई, जनसूलभ सुविधाओं का विस्तार, सूरक्षा, पार्किग इत्यादि सुविधाओं एवं बस स्टैंड के उत्थान हेतु इस बजट में रू0 1200 लाख का प्रावधान किया गया है।

शहर के महत्पूर्ण धरोहर, सामुदायिक भवनों, व्यावसायिक काम्पलेक्सों इत्यादि के सुविधाओं के विस्तार एव जिर्णोधार हेतु इस बजट में रू 100 लाख का प्रावधान किया गया है ।

शहर की जनता के समस्याओं के त्वरित निराकरण एवं मूलभुत सुविधाएं प्रदान करने के दृष्टिकोण से वार्ड कार्यालयों के विस्तार एवं सुविधाओं हेतु इस बजट में 25 लाख का प्रावधान किया गया है ।

शहर के विभिन्न पार्को एवं मैदानों के सौन्दर्यीकरण, संरक्षण एवं विकास, नवीन खेल उपकरण की स्थापना, मरम्मत एवं संधारण, युवाओं हेतु स्पोट्स कॉम्पलेक्स, जिम निर्माण हेतु इस बजट में रू0 100 लाख का प्रावधान किया गया है।

प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत हितग्राहियों को आवास हेतु इस बजट में 1000 लाख का प्रावधान किया गया है।

सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के उद्देश्य से आटो एवं अन्य वाहन क्रय करने हेतु इस बजट में 200 लाख का प्रावधान किया गया है।

इतवारी बाजार/गोल बाजार के निर्माण हेतु इस बंजट में रू 2000 लाख का प्रावधान किया गया है ।

शहर में एक सर्वसुविधाजनक मल्टी लेवल पार्किंग बनाने हेतु इस बजट में रू. 200 लाख का प्रावधान किया गया है।

शहर के विभिन्न बाजारों के सुव्यवस्थापन एवं पौनी पसारी योजनान्तर्गत हाट-बाजार निर्माण हेतु इस बजट में रू. 100 लाख का प्रावधान किया गया है।

नरवा, गरवा, धुरवा, बाड़ी योजना के क्रियान्वयन हेतु इस बजट में रू 50 लाख का प्रावधान किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button