छत्तीसगढ

राजनांदगांव निगम बजट 2023-24 : ‘मोदी-अडानी भाई-भाई’ के नारे के साथ महापौर ने पेश किया बजट, छत्तीसगढ़ ओलंपिक खेलकूद के लिए 50 लाख तो राजीव मितान क्लब के लिए रखा 51 लाख का प्रावधान…

‘मोदी-अडानी भाई-भाई’ के नारे के साथ महापौर ने पेश किया बजट, छत्तीसगढ़ ओलंपिक खेलकूद के लिए 50 लाख तो राजीव मितान क्लब के लिए रखा 51 लाख का प्रावधान…

सम्यक नाहटा, राजनांदगांव। महापौर हेमा देशमुख ने राजनांदगांव नगर निगम का वर्ष 2023-24 के लिए बजट प्रस्तुत किया. भाजपा पार्षद दल के विरोध-प्रदर्शन के बीच कांग्रेस पार्षद दल के साथ महापौर हेमा देशमुख ने ‘मोदी-अदानी भाई-भाई’, ‘लोकतंत्र बचाओ’, ‘भूपेश बघेल जिंदाबाद’ का नारा लगाते हुए अपने कार्यकाल का चौथा बजट 22 लाख 45 हजार रुपए के घाटे का पेश किया.

राजनांदगांव नगर निगम की बजट बैठक की शुरुआत आज हंगामेदार रही. बैठक शुरू होते ही शहर के बूढ़ा सागर भ्रष्टाचार मामले में दोषियों के खिलाफ एफआईआर को लेकर विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया.

इस हंगामे के बीच भी महापौर हेमा देशमुख ने अपना बजट अभिभाषण पढ़ते हुए शहर विकास को लेकर वर्ष 2023-24 का बजट प्रावधान में प्रस्तावित आए 449 करोड़ 12 लाख 91 हजार रुपए तथा व्यय 480 करोड़ 23 लाख 3 हजार रुपए के साथ 22 लाख 45 हजार रुपए घाटे का बजट सदन में पेश किया है.

बजट को लेकर महापौर ने कहा कि पहली बार नगरी निकाय के बजट में ऐसा हुआ है कि उद्योग लगाना प्रस्तावित है. उन्होंने कहा कि उद्योग लगाना हमारा मुख्य उद्देश है. प्रदेश की सरकार इस ओर हमें बढ़ावा दे रही है. वहीं विपक्ष के हंगामे को लेकर महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि विपक्ष अपना संस्कार भूल गई है.

महापौर हेमा देशमुख वर्ष 2023-24 का बजट पेश करने सदन में गोबर से निर्मित सूटकेस लेकर पहुंची, महापौर के पहुंचते ही विपक्षी भाजपा पार्षदों ने शहर के बूढ़ा सागर में करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार के बाद भी दोषियों के खिलाफ एफआईआर न किए जाने के मामले को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान विपक्षी दल सदन में जमीन पर ही बैठ गया और जमकर नारेबाजी की. वहीं महापौर के अभिभाषण शुरू होने पर भाजपा पार्षदों ने महापौर का घेराव कर दिया.

इस पूरे मामले को लेकर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु ने कहा कि भ्रष्टाचारियों के खिलाफ में सर्वसम्मति से सदन में एफआईआर कराए जाने का निर्णय लिया गया था, इसके बाद भी कार्रवाई नहीं की गई, जिसे लेकर विपक्ष से अपनी बात रखी है. वहीं उन्होंने बजट को लेकर कहा कि पिछला बजट धरातल पर नहीं उतर पाया था. यह बजट भी केवल स्वप्न है.

महापौर द्वारा पेश किए गए बजट में शहरी अर्बन यूपा के जरिए उद्योग लगाना, लीगेसी वेस्ट सेंटर का निर्माण, ई-रिक्शा चार्जिंग सेंटर का निर्माण, नगर में ट्यूबलर पोल लगाए जाने, प्रवेश द्वार निर्माण, छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा स्थापना ,

चौक चौराहा में जेब्रा क्रॉसिंग, छत्तीसगढ़ ओलंपिक खेल कूद का वार्ड स्तर पर आयोजन, रामायण प्रतियोगिता का आयोजन , निर्धन छात्राओं को निशुल्क शिक्षा , वृहद वृक्षारोपण सहित लगभग 26 कार्यों को बजट में शामिल किया गया है.

बजट के महत्वपूर्ण बिंदु –

(1) शहरी अर्बन यूपा के जरिये उद्योग लगना – रीपा की तर्ज पर शहरी क्षेत्र के महिला समूहों को विभिन्न रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु 2 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है.

(2) लिगेसी वेस्ट सेन्टर का निर्माण – निगम क्षेत्र में 11 एकड भूमि चिन्हांकित कर लिगेसीवेस्ट नई पद्धति के माध्यम से निष्पादन हेतु 2 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है.

(3) ई-रिक्शा चार्जिंग सेन्टर निर्माण – नगर में चल रहे ई-रिक्शा वालों को चार्जिंग सेन्टर हेतु शेड निर्माण एवं पार्किंग कर चार्जिंग पाईट हेतु शहर के 10 स्थानों पर चार्जिंग सेन्टर निर्माण हेतु 20 लाख रुपए का प्रावधान रखा गया है.

(4) नगर में ट्यूबलर पोल लगाये जाने – नगर में सुगम विद्युत व्यवस्था के लिये 51 वार्डो में ट्यूबलर पोल लगाये जाने हेतु 2 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है.

(5) प्रवेश द्वार निर्माण – राजनांदगांव निगम सीमाक्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों में प्रवेश द्वार निर्माण कराये जाने हेतु 1 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है.

(6) छत्तीगढ़ महतारी प्रतिमा स्थापना – निकाय सीमांतर्गत छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा व छत्तीसगढ़ के त्योहारों को प्रदर्शित करते हुये प्रतिमा स्थापित किये जाने हेतु 50 लाख का प्रावधान रखा गया है.

(7) सड़क, चौक-चौराहों का सौदर्यीकरण– निकाय क्षेत्र के प्रमुख चौक चौराहो व सड़क का सौदर्यीकरण किये जाने हेतु 4 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है.

(8) शहर के बड़े नालों को क्वहर – विभिन्न वार्डाे के बड़े नाली एवं नालों को कव्हर कर, सड़क समतली करण के लिये 1 करोड़ रुपए प्रवाधान रखा गया है.

(9) चौक-चौराहों पर शेड निर्माण – महावीर चौक व आम्बेडकर चौक में नागरिकों की सुविधाओं के लिये शेड निर्माण हेतु 50 लाख रुपए का प्रावधान रखा गया है.

(10) चौपाटी वेन्डरों के लिये ई-कार्ट – चौपाटी में अस्थाई दुकानों के लिये चौपाटी वेंडरों को ई-कार्ट प्रदाय किये जाने हेतु 2 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है.

(11) प्रमुख चौक-चौराहों में हाईमास्ट लाइट – शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर नागरिकांे को सुगम यातायात व विद्युत व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु 2 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है.

(12) शहर के विभिन्न स्थानों पर डामरीकरण कार्य – शहर में सुगम यातायात व्यवस्था उपलब्ध करने की दृष्टि से विभिन्न वार्डो के सड़कों में डामरीकरण कार्य किये जाने 15 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है.

(13) पथ प्रदर्शक एवं महत्वपूर्ण स्थलों के सूचक – वार्डो में आगंतुकों के लिये विभिन्न वार्ड मंे साईन बोर्ड एवं पथ पदर्शक सूचक लगाये जाने हेतु 1 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है.

(14) चौक-चौराहों में जेब्रा क्रासिंग – शहर के प्रमुख मार्गो में मानव क्रासिंग एवं सुगम यातायात के लिये जेब्रा क्रासिंग हेतु 50 लाख रुपए का प्रावधान रखा गया है.

(15) शहर में एबीसी केन्द्र खोला जाएगा – नगर निगम के 51 वार्डो में आवारा कुत्ते की तादात बढ़ जाने से आवारा कुत्तो की नसबंदी करने के लिए ऐनीमल बर्थ कंट्रोल केन्द्र का निर्माण उपयुक्त स्थल पर किये जाने हेतु 25 लाख रुपए का प्रावधान रखा गया है.

(16) छग ओलंपिक खेलकूद का वार्ड स्तर पर आयोजन – पारंपरिक खेलकूदों को बढ़ावा देने के लिये नगर के प्रत्येक वार्डों में खेल कूद आयोजन कराये जाने हेतु 50 लाख का प्रावधान रखा गया है.

(17) रामायण प्रतियोगिता का आयोजन – नगरीय क्षेत्र में रामाणय प्रतियोगिता के आयोजन कराये जाने हेतु 10 लाख रुपए का प्रावधान रखा गया है.

(18) राजीव युवा मितान क्लब – के माध्यम से सांस्कृतिक व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन – वार्डों में गठित राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा प्रत्येक वार्डो में सांस्कृतिक व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन कराये जाने के लिये 51 लाख का प्रावधान रखा गया है.

(19) छत्तीसगढ़ी पारंपरिक गीत एवं नृत्य – छत्तीसगढ़ी पारंपरिक गीत एवं नृत्य को प्रोत्साहन तथा लोक कलाकारों के सम्मान हेतु सांस्कृतिक आयोजन कराये जाने 25 लाख रुपए का प्रावधान रखा गया है.

(20) महापौर पारंपरिक खेल महोत्सव एवं साहित्य सम्मान विलुप्त होती छत्तीसगढ़ी पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहित करने के लिये खेल प्रतियोगिता का आयोजन एवं क्षेत्र के साहित्य जगत के विशिष्ट प्रतिभाओं के सम्मान के लिये 25 लाख रुपए का प्रावधान रखा गया है.

(21) आंगनबाड़ी, मितानीन व स्वच्छता दीदी का सम्मान– नगर की मितानीनों, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओ एवं स्वच्छता दीदी का महिला दिवस पर सम्मान किये जाने 10 लाख रुपए का प्रावधान रखा गया है.

(22) निर्धन छात्राओं को निःशुल्क शिक्षा– नगर निगम सीमाक्षेत्र में स्थित कन्या शालाओं के छात्राओं को, जो शुल्क नहीं दे सकते उन्हें 9वी से निःशुल्क शिक्षा देने 5 लाख रुपए का प्रवाधान रखा गया है.

(23) फोटोग्राफी प्रतियोगिता – शहर के फोटोग्राफी के क्षेत्र में इच्छुक कलाकारों को प्रोत्साहित करने 10 लाख का प्रावधान रखा गया है.

(24) खेल कलैण्डर एवं चित्रकला प्रतियोगिता – नगर निगम द्वारा शहर मंे खेलों को बढ़ावा देने हेतु विभिन्न खेल हॉकी, फुटबाल, शतरंज, बैडमिंटन व क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित कर, हॉकी के बच्चों के लिये ग्रीष्मकालीन निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर एवं शहर के नवनिहालों के कला को निखारने के लिये नगर स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता के आयोजन कराने 15 लाख रुपए का प्रावधान रखा गया है.

(25) शहर में वृहद वृक्षारोपण – नगर को प्रदुषण मुक्त व हरा भरा रखने के उद्देश्य से शहर के रिक्त भूमि पर वृहद वृक्षारोपण किये जाने 50 लाख रुपए का प्रावधान रखा गया है.

(26) स्वच्छता एवं सफाई कार्यक्रम – राजनांदगंाव शहर की स्वच्छता एवं सफाई से हर घर को जोड़ने प्रभावित कार्यक्रम संचालित कर हर घर से कचरा पृथक्करण व व्यवस्था सुदृढ़ के लिये 10 लाख रुपए का प्रावधान रखा गया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button