सब्जी बनाने के लिए काटे बैगन में दिखा ‘‘ओम के निशान’’ विचित्र किन्तु सत्य….पढ़े पूरी खबर
सब्जी बनाने के लिए काटे बैगन में दिखा ‘‘ओम के निशान’’ विचित्र किन्तु सत्य….पढ़े पूरी खबर
सम्यक नाहटा, जगदलपुर : कभी-कभी प्राकृतिक नजारे और रसायनिक क्रियाशीलता तथा जैविक असमानता के बीच कोई फल, सब्जी या पौधे ऐसा अद्भुत रूप ले लेता है,
जिससे लोग दैविक चमत्कार समझने में मजबूर हो जाते है जी हां ! कुछ ऐसा ही नजारा जगदलपुर के जनपद पंचायत बस्तर के योगेश कुमार पानीग्राही उर्फ गोलू के घर देखने को मिला ।
हम बात कर रहे है बस्तर जिला जगदलपुर के जनपद पंचायत बस्तर में निवासरत योगेश कुमार पानीग्राही उर्फ गोलु जिनका बस्तर में आटो पार्टस का दुकान स्थित है एवं उनकी धर्म पत्नि चन्द्र ज्योत्सना जो एक शिक्षिका है
वह रोज की तरह सब्जी बनाने के लिए जब वह बैगन काटी तभी उन्हें कटे हुए बैगन में ‘‘ओम’’ के निशान देखने को मिला जिससे चौक गई और परिजन को बताने लगी । जिसे देखने के लिए आसपास के लोग जूट रहे है ।
अब कटे हुए बैगन में बना हुआ ओम लगातार लोगों के व्हाट्अप, फेसबुक एवं सोशल मिडिया में जमकर वायरल हो रहा है ।
इस रामनवमी एवं नवरात्रि पर्व के चलते कटे हुए बैगन में ओम दिखना सभी के लिए आश्चर्य का विषय बना हुआ है ।