छत्तीसगढ

महिला समूहों से खरीदा गया 25 टन कचरा, अब हैदराबाद भेजे जाने की तैयारी…..

महिला समूहों से खरीदा गया 25 टन कचरा, अब हैदराबाद भेजे जाने की तैयारी

सम्यक नाहटा, जगदलपुर : बस्तर जिले को प्लास्टिक व अन्य कचरे से मुक्त करने के लिए काम शुरू कर दिया गया है। 30 गांव और नगर निगम के एसएलआरएम सेंटर से एकत्रित किया जा रहा है।

कचरा समूह से 5 से19 रुपए प्रति किलो की रेट में खरीदा जा रहा है । प्लास्टिक कचरे से कुर्सी ,डस्टबिन और सिंचाई के काम में आने वाले पाइप बनाई जाएगी। ज्ञात हो कचरे को रायपुर और हैदराबाद भेजने की गई थी लेकिन अब हैदराबाद की कंपनी को भेजा जाएगा।

रावघाट- जगदलपुर रेल लाइन को लेकर हुई चर्चा..

बस्तर रेल आंदोलन के तहत बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज भवन में रावघाट जगदलपुर रेल लाइन निर्माण की मांग को लेकर चर्चा की गई इस पर अब आंदोलन के सदस्यों ने महा बंद करने की चेतावनी दी है।

बैठक में शामिल रहे आंदोलन के सदस्य ने कहा कि रेल बजट में रावघाट- जगदलपुर रेल लाइन के लिए बजट का उल्लेख है। रेल लाइन काम शुरू नहीं हुआ तो महा बंद की घोषणा की जाएगी कोंडागांव, नारायणपुर रेल आंदोलन से चर्चा कर तारीख घोषित होगी

धरमपुरा श्वेता कॉलोनी में दिनदहाड़े चोरी सोने चांदी के जेवरात पार

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अभिषेक पांडे जो पेशे से वकील है उनके घर में 2 अप्रैल की दोपहर लगभग 3:00 के बीच चोरी हुई इस समय अभिषेक पांडे जब घर पहुंचे तो दरवाजे का ताला टूटा हुआ

मिला अंदर बेडरूम में लोहे की अलमारी खुली हुई थी सामन बिखरे हुए मिले जैसे ही वह घर के बाहर निकल कर देखें तो अज्ञात तीन लड़के उन्हें देखकर भागने लगे उन्होंने चोरों का पीछा किया

लेकिन वे भागने में कामयाब हो गए वापस घर आकर देखा तो सोने का टॉप, चांदी की बिछिया, बच्चे का चांदी का कड़ा,चांदी का सिक्का चोरी कर ले गए कुल मिलाकर लगभग 40 हजार रूपए की चोरी हुई।

80 साल की पेंशनर को मिलेगी ज्यादा पेंशन

भारतीय राज्य पेंशनर महासंघ के प्रयास से 80 साल की कमला देवी शर्मा को परिवार पेंशन में 20% की बढ़ोतरी अब होगी पेंशनर महासंघ के संभागीय अध्यक्ष रामनारायण राठी ने बताया

कि 80 साल की उम्र में पेंशन में 20% की बढ़ोतरी की जानी चाहिए थी लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी बाद में महासंघ की पहल पर प्रशासन ने संज्ञान लेकर इस पर तत्काल कार्रवाई करने के आदेश दिए।

हानिकारक एनर्जी ड्रिंक को समाज हित में तत्काल बंद करने की मांग

सनातन क्षेत्रीय मंच सक्षम ने इसे बंद करने की मांग को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। सक्षम अध्यक्ष अविनाश गौतम ने कहा कि यदि तत्काल प्रभाव से स्ट्रिंग एनर्जी ड्रिंक को बंद ना किया गया तो सक्षम समिति एवं समाज के द्वारा सड़कों पर आंदोलन करेगा।नगर अध्यक्ष अजय सेठिया ने इस पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button