CG NEWS : यात्रियों के लिए बड़ी खबर, खड़गपुर रेल मंडल में रेल रोको आंदोलन से सात ट्रेने हुई रद….
CG NEWS : यात्रियों के लिए बड़ी खबर, खड़गपुर रेल मंडल में रेल रोको आंदोलन से सात ट्रेने हुई रद
सम्यक नाहटा, बिलासपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल मंडल में खेमाशुलि रेलवे स्टेशन में आज सुबह छह बजे से रेल रोको आंदोलन चल रहा है। इसके चलते दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली सात ट्रेनों को रद कर दिया गया है। वहीं 10 से अधिक ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया गया।
एकाएक ट्रेनों का परिचालन बाधित होने से यात्री परेशान हुए। वह लगातार वैकल्पिक ट्रेन की जानकारी लेते रहे। लेकिन, उन्हें मायूसी के अलावा कुछ भी हाथ नहीं लगा। परिचालन प्रभावित रहेगा
ये ट्रेनें रही रद
दुर्ग से रवाना होने वाली 13287 दुर्ग – राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस, हावड़ा से रवाना होने वाली 12810 हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस, शालीमार से रवाना होने वाली 18030 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस, रानी कमलापति से रवाना होने वाली 22169 रानी कमलापति- सांतरागाछी एक्सप्रेस, मुंबई से रवाना होने वाली 12261 मुंबई-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस व सांतरागाछी से रवाना होने वाली 20828 सांतरागाछी – जबलपुर एक्सप्रेस रद रही।
इन ट्रेनों का बदला रेलमार्ग
हावड़ा से रवाना होने वाली 12262 हावड़ा – मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग खड़गपुर – मिदनापुर – आद्रा – तालगरिया – बोकारो स्टील सिटी – रांची – नुआगांव – राउरकेला होकर रवाना हुई। इसी तरह अहमदाबाद से रवाना होने वाली 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग राउरकेला-नुआगांव-रांची-बोकारो स्टील सिटी – तालगरिया – आद्रा – मिदनापुर खडगपुर होकर, कुर्ला से रवाना होने वाली 22511 कुर्ला-कामाख्या एक्सप्रेस भी इसी परिवर्तन मार्ग राउरकेला -नुआगांव -रांची – बोकारो स्टील सिटी-तालगरिया-आद्रा-मिदनापुर खड़गपुर होकर गंतव्य तक पहुंची।