जगदलपुर रेल लाइन को लेकर डीआरएम से मिला प्रतिनिधिमंडल, कहा इस विस्तार को लेकर अभी कोई निर्देश नहीं…
जगदलपुर रेल लाइन को लेकर डीआरएम से मिला प्रतिनिधिमंडल, कहा इस विस्तार को लेकर अभी कोई निर्देश नहीं…
सम्यक नाहटा, जगदलपुर :- रावघाट जगदलपुर रेल लाइन के लिए पिछले पंद्रह माह से प्रयासरत बस्तर के सामाजिक संघ संगठन, बस्तर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज और रेल आंदोलन संगठन से जुड़े प्रतिनिधिमंडल ने आज रायपुर में बस्तर रेल प्राइवेट लिमिटेड कार्यालय और दक्षिण पूर्व- मध्य रेल के डीआरएम से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा और रेल लाइन से जुड़ी स्थिति पर वास्तविक स्थिति को समझा। बीआरपील के अधिकारियों ने चर्चा में बताया
कि मामला इरकॉन के पास लंबित है, उन्हें कई पत्र लिखे गए हैं, चर्चा कर रहे हैं लेकिन रेल लाइन से जुड़े दस्तावेज अभी तक नहीं सौंपे है। दूसरी तरफ डीआरएम संजीव कुमार ने स्थिति स्पष्ट करते हुए बहुत ही साफ शब्दों में कहा कि हमारे पास राव घाट से जगदलपुर तक रेल लाइन बनाने के न तो कोई आदेश है
और न ही कोई निर्देश, आपको ये रेल लाइन चाहिये तो रेलवे बोर्ड से संपर्क करें।अभी ये कार्य इरकॉन देख रहा है और हमें जानकारी है कि उसने कार्य करने में असमर्थता दिखाई है, आगे की स्थिति के बारेमें कोई जानकारी हमें नहीं है। कुल मिलाकर अब पूरा मामला चाहे दस्तावेज देने का हो या कार्य करने का वो कागजी कारवाही में ही उलझकर रह गया है।
आंदोलन से जुड़े लोगों के लिए अब आगे की गतिविधियां चर्चा उपरांत नए सिरे से निर्धारित करनी होगी जिसमें जनप्रतिनिधियों की भूमिका भी होगी और जनसामान्य की भी जिम्मेदारी ज्यादा होगी
अन्यथा ये रेल लाइन एक सपना ही बनी रहेगी। आज के प्रतिनिधिमंडल में मनीष शर्मा दसरथ कश्यप संपत झा भंवर बोथरा विमल बोथराचंद्रेश चांडक रोहित सिंह बेस और बस्तर रेल आंदोलन कोंडागांव इका से धंसराज टण्डन, पीड़ी विश्वकर्माशंकरलाल विश्वकर्मा पंकज टावरे शामिल थे।