छत्तीसगढ
23 सरकारी दफ्तरों पर 9 करोड रुपए का बिजली बिल बकाया…..
23 सरकारी दफ्तरों पर 9 करोड रुपए का बिजली बिल बकाया..
सम्यक नाहटा, जगदलपुर : नगर निगम पर 8.40 करो रुपए का भुगतान लंबित इधर 22 विभागों ने नहीं दिया 96.30 लाख रुपए का बिल बकाया है। विद्युत वितरण कंपनी के शहर पीके अग्रवाणी ने बताया
कि कलेक्टर से अनुरोध किया गया था कि इस पर कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुखों को नोटिस देकर बकाया बिल का भुगतान करने के निर्देश दिए थे ऐसे में करीब 10 लाख रुपए की वसूली हो पाई है जबकि बाकी रकम अभी बकाया बनी हुई है।