छत्तीसगढ

जुआ सट्टा पटटी के खिलाफ कार्यवाही से सटोरियों में मची खलबली…..

जुआ सट्टा पटटी के खिलाफ कार्यवाही से सटोरियों में मची खलबली

सम्यक नाहटा, जगदलपुर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है।

ज्ञात हो कि दो सटोरियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने उपरांत आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाॅल एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट निरीक्षक दिलबाग सिंह के नेतृत्व में सटोरियों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही करते हुए बोधघाट पुलिस टीम द्वारा आरोपी युवराज दास को संजय गांधी वार्ड सांई गैरेज के पास,

आरोपी शेखर राउत को हाईवे चैनल के पास तथा आरोपी दिनेश राव को कोर्ट तिराहा के पास सट्टा पर्ची लिखकर रूपये पैसे के हार जीत का दांव लगाकर जुआ खिलाते पकड़ा गया

जिन्हे गवाहों के समक्ष युवराज दास से 24,910/-रूपये तथा शेखर राउत से 23,470/-रूपये, तथा दिनेश राव से 24,690/-रूपये नगदी रकम सहित मय सट्टा पर्ची व पेन जप्त कर

गिरफ्तार कर युवराज दास, शेखर राउत तथा दिनेश राव के विरूद्ध धारा 6(क) छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 कायम कर न्यायिक रिमाण्ड हेतु तीनों आरोपियों को जिला न्यायालय पेश किया गया। महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले

अधिकारी – कर्मचारी- निरीक्षक – दिलबाग सिंह

उप निरी0-कमचरण सिंह ठाकुर, अमित सिदार
सहायक उप निरी0- सरजूराम धु्रव, बाबूलाल दास
प्र0आर0 – लवण पानीग्राही, राजेष सिंह, नंदकिषोर साहू
आर0 – भूपेन्द्र नेताम, तोमेष्वर चन्द्राकर, सहा. आर. -प्रदीप पीटर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button