एक लाख का मोबाइल चुराने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार…….
एक लाख का मोबाइल चुराने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार
रायपुर। रात में कोई अज्ञात चोर द्वारा इसके मेडिकल दुकान का ताला तोड़कर अंदर घुस कर मेडिकल में रखे सामान 12738/- एवं समान कीमती 5167/- रुपए को चोरी कर ले गया है
एवं इसी तरह प्रार्थी किशोर कुमार चोईतवानी द्वारा दिनांक 12/01/23 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की इसका मोबाइल दुकान स्टेशन रोड सरकारी अस्पताल के बाजू में शारदा मोबाइल एवं बगल में स्थित ओम मोबाइल
एवं वॉच रिपेयरिंग सेंटर दुकान में कोई अज्ञात चोर द्वारा रात्रि में दुकान का शटर ताला तोड़कर दुकान के अंदर रखे नया एवं पुराना मोबाइल किमती 85,000/-₹ एवं नकदी रकम 20,000/-₹ को चोरी कर ले गया है।
रिपोर्ट पर अपराध कायम कर माल मुल्जिम पता तलाश में लिया गया विवेचना पतासाजी दौरान CCTV फूटेज की मदद एवं मुखबीर सूचना मिला की कुछ लोग चोरी का मोबाइल अपने पास रख कर तिल्दानेवरा में बेचने के लिए ग्राहकों की तलाश कर रहे हैं
की सूचना पर आरोपी कृष्णा विश्वकर्मा, शिवा वर्मा ,प्रकाश कुर्रे को पकड़कर पूछताछ किया गया जो जुर्म करना स्वीकार किया जिनके कब्जे से चोरी गए मशरूका जप्त किया गया आरोपियों द्वारा पुराने मोबाइल को जला देना बताएं एवं प्रकरण आरोपियों की संख्या 01 से अधिक होने से धारा 201,
34 भादवि का घटित होना पाए जाने पर पृथक से उपरोक्त धारा जोड़ी गई आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है, प्रकरण में पेट्रोलिंग स्टाफगण सदानंद ठाकुर, तरूण वर्मा, महेन्द्र वर्मा,कुमार गौरव पटेल का विशेष योगदान रहा है।
(01) कृष्णा कुमार विश्वकर्मा पिता स्व.गणेश विश्वकर्मा उम्र-21 वर्ष साकिन वार्ड क्र.11 मंशा थाना धरसींवा जिला-रायपुर
(02) शिवा वर्मा पिता अरूण वर्मा उम्र-20 वर्ष साकिन वार्ड क्र.12 बिजली ऑफिस के पास सिलयारी
(03) प्रकाश कुर्रे पिता धरमा कुर्रे उम्र -28 वर्ष साकिन स्थायी पता- ग्राम टीपावन वार्ड क्र.07 सतनामी पारा थाना पलारी जिला- बलौदाबाजार हालपता:- धर्मेन्द्र साहू का किराया का मकान WRS कॉलोनी खमतराई थाना खमतराई जिला- रायपुर