छत्तीसगढ

क्षेत्रीय महासभा अखिल भारतीय हल्बा समाज के कार्यक्रम में शिरकत हुए-बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल….

क्षेत्रीय महासभा अखिल भारतीय हल्बा समाज के कार्यक्रम में शिरकत हुए-बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल

जगदलपुर / बस्तर : सर्वप्रथम क्षेत्रीय महासभा अखिल भारतीय हल्बा समाज के कार्यक्रम में पहुंचने के पश्चात हल्बा समाज का ध्वजारोहण बविप्रा अध्यक्ष एवं बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल द्वारा किया गया

हल्बा समुदाय की आराध्य देवी दंतेश्वरी व शहीद स्व.गेंदसिंह के छायाचित्र की पूजा-अर्चना के पश्चात उपस्थित सभी अतिथियों का अभिवादन किया

ऐतिहासिक दृष्टि से बस्तर में सातवीं शताब्दी सेना में शताब्दी तक नल वंश और 9वीं शताब्दी से 13 वीं शताब्दी तक नाग वंश का शासन काल था

नल वंश और नागवंशी शासन के दौरान हलवा राजाओं का उल्लेख मिलता है प्राचीन बस्तर चित्रकूट के राजधानी बारसूर चिंतक नागवंशी राजाओं की समृद्ध विरासत की साक्षी है नागवंशी शासन में ही हल्बी भाषा का जन्म हुआ

काकतीय शासन में लोक भाषा हल्बी बस्तर रियासत की राजभाषा थी बस्तर की सामाजिक आर्थिक राजनीतिक एवं सांस्कृतिक व्यवस्था में हल्बा जनजाति का योगदान अतुलनीय है बस्तर राजा के विश्वस्त मंत्री और सलाहकार में 5 मंत्रीयों की भूमिका महत्वपूर्ण मानी जाती थी

बस्तर में आदिकाल से निवासरत हल्बा जनजाति की संस्कृति ही मूल हलवा संस्कृति है एकीकरण में बाधक अन्य कारण पांचो महासभा में अहं और वर्चस्व का दंभ बना रहेगा एकीकरण सुनहरा सपना ही प्रतीत होगा मेरे विचार से संस्कृति ने सदियों से समाज को जोड़कर संगठित करने का कार्य किया हैं

समाज के माँग अनुसार बस्तर के लोकप्रिय विधायक लखेश्वर बघेल ने राम मंदिर हेतु 5. लाख रूपये एवं हल्बा समाज भवन हेतु 10. लाख रूपये देने की घोषणा की हैं

जिसमें मौजूद रहे जिला अध्यक्ष सियाराम चुनाव चतुर्भुज पीशदा, दिनेश यदु,ब्लॉक अध्यक्ष बसंत गांवर, कैलाश रावटे,हीरालाल घालनिया, सरपंच हरिराम बघेल उपसरपंच रियाज खान,राम्या राम,

प्रताप गांवर, छेदीलाल,गुनागिहा, चेतराम, के आर रावटे, एमआर राणा, जितेंद्र तिवारी, राजेश कुमार, तुलसीराम ठाकुर,अनस खान,तयेंन्द्र,मदन, एवं समस्त समाज प्रमुख ग्रामवासी उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button