भाजपा स्थापना दिवस पर कार्यालय संडी बंगला में किया गया ध्वजारोहण…..
भाजपा स्थापना दिवस पर कार्यालय संडी बंगला में किया गया ध्वजारोहण
बलौदाबाजार : भाजपा पार्टी दिवस के अवसर पर कार्यालय संडी बंगला में जिला उपाध्यक्ष तेजराम वर्मा के मुख्य आतिथ्य में एवं मंडल अध्यक्ष महेन्द्र साहू की अध्यक्षता में पार्टी के झंडे का ध्वजारोहण कर एवं हनुमान जन्मोत्सव पर पूजा अर्चना कर धूमधाम के साथ मनाया गया ।
मंडल अध्यक्ष महेन्द्र साहू ने कहा गिर्रा, गोड़ा, कोदवा, ससहा, वटगन, ओड़ान, देवसुन्दरा सहित सभी 88 बूथों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी स्थापना दिवस को मनाकर बूथ कमेटी की बैठक लेकर बूथ सशक्तिकरण के तहत बूथ विवरण पुस्तिका को भरकर संगठन को मजबूत करने का काम किया । इस अवसर पर पप्पू वर्मा,
मोनू साहू, आशीष वर्मा, विक्की वर्मा, अनिल साहू, डुलेश्वर वर्मा, घनश्याम वर्मा, कौशल साहू, ओमप्रकाश वर्मा, खिलेन्द्र साहू, डायमंड साहू, किशन मनहरे,
बीरसिंह नवरंगे, बगस मनहरे, हुलाश वर्मा, डागेश्वर वर्मा, भागी धीवर, परमेश्वरी वर्मा, लता वर्मा, पार्वती साहू, मंगलीन यादव, सहोद्रा वर्मा, कुमारी वर्मा, सुमित्रा यादव, लक्ष्मी साहू, थानुराम साहू, चंद्रभान वर्मा, विशाल चन्द्राकर, पंचराम चन्द्राकर, केशव वर्मा, दीनबंधु साहू, गणेश चन्द्राकर सहित कार्यकर्तागण उपस्थित थे ।