छत्तीसगढ

ऑल मुस्लिम वैलफेयर फाउंडेशन/बस्तर संभाग मुस्लिम समाज द्वारा आयोजित रात्रकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता……

ऑल मुस्लिम वैलफेयर फाउंडेशन/बस्तर संभाग मुस्लिम समाज द्वारा आयोजित रात्रकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता…

जगदलपुर :- मुख्य अतिथि साँसद दीपक बैज,संसदीय सचिव रेखचन्द जैन,ई.वी.प्रा.उपाध्यक्ष राजीव शर्मा,निगम अध्यक्ष कविता साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने किया शुभारंभ….

खिदमत-ए-खल्क के तहत बस्तर संभाग मुस्लिम समाज/ऑ.मु.वै.फा.जगदलपुर ने किया सेवा व जागरूकता के रूप में बेहतर कार्य-साँसद बैज

आयोजित प्रतियोगिता में पँहुचे बतौर अतिथियो को”मेहमान-ए-खास”व नवनियुक्त उर्दू/मदरसा बोर्ड के सदस्यों को”शान-ए-बस्तर”सेऑ.मु.वै.फा. जगदलपुर/बस्तर संभाग मुस्लिम समाज द्वारा किया गया सम्मानित….

ऑल मुस्लिम वैलफेयर फाउंडेशन/बस्तर संभाग मुस्लिम समाज द्वारा रात्रकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि साँसद दीपक बैज,संसदीय सचिव रेखचन्द जैन,ई.वी.प्रा.उपाध्यक्ष राजीव शर्मा,निगम अध्यक्ष कविता साहू,मदरसा बोर्ड के सदस्य अनवर खान,उर्दू बोर्ड के सदस्य शकील रिज़वी,

फैसल रिजवी-ऑ.मु.वै.फा. प्रदेश संरक्षक,मोहम्मद सिराज-प्रदेश अध्यक्ष ऑ.मु.वै.फा,अकरम कुरैशी-पूर्व राज्य मंत्री उर्दू अकादमी छत्तीसगढ़ शासन के आतिथ्य में शुभारंभ हुआ,

ऑल मुस्लिम वैलफेयर फाउंडेशन/बस्तर संभाग मुस्लिम समाज द्वारा आयोजित रात्रकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में पँहुचे बतौर अतिथियो को”मेहमान-ए-खास” खजूर/इत्र व नवनियुक्त उर्दू/मदरसा बोर्ड के सदस्यों को”शान-ए-बस्तर”से ऑ.मु.वै.फा.जगदलपुर/बस्तर संभाग मुस्लिम समाज द्वारा सम्मानित किया गया

इस दौरान अतिथिद्वय द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त व टॉस की प्रक्रिया पूर्ण कराकर सद्भावना रूपी मैच का शुभारंभ किया गया,

सद्भावना रूपी पहला मैच बस्तर संभाग मुस्लिम समाज/ऑ.मु.वै.फा.रायपुर व दूसरा मैच ऑ.मु.वै.फा. सरगुजा/बस्तर के मध्य खेला गया.,पहले मैच में बस्तर संभाग मुस्लिम समाज ने ऑ.मु.वै.फा.रायपुर को हराकर जीत हासिल करी वही दूसरे मैच में ऑ.मु.वै.फा.सरगुजा को मात देकर बस्तर ने जीत हासिल करी

बस्तर साँसद दीपक बैज ने ऑ.मु.वै.फा. जगदलपुर/बस्तर संभाग मुस्लिम समाज द्वारा आयोजित रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के अवसर अपने उद्बोधन में कहा,

खिदमत-ए-खल्क के तहत बस्तर संभाग मुस्लिम समाज/ऑ.मु.वै.फा.जगदलपुर ने सेवा व जागरूकता के रूप में बेहतर कार्य किया है, कोविड काल में भी इस संस्था ने गरीबों व असहायों की मदद कर नेक काम को अंजाम दिया,

मैं इस प्रतियोगिता के आयोजनकर्ता जनाब हाजी वसीम अहमद जी को शुभकामनाएं देता हूँ,नशा छोड़े खेल चुने के तहत आपकी यह मुहिम तारीफे काबिल हैं,

इस मुहिम के तहत आयोजित प्रतियोगिता का युवा वर्ग में निश्चित रूप से एक अच्छा मैसेज जाएगा श्री बैज ने आगे कहा प्रतियोगिता में भाग लिए समाज की सभी टीमों को व इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु आयोजन समिति के समस्त सदस्यों साथ ही आज के मैच में खेल रही दोनो टीमो को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित किया…

इस अवसर पर संसदीय सचिव रेखचन्द जैन,ई.वी.प्रा.उपाध्यक्ष राजीव शर्मा,निगम अध्यक्ष कविता साहू,मदरसा बोर्ड के सदस्य अनवर खान,उर्दू बोर्ड के सदस्य शकील रिज़वी,फैसल रिजवी-ऑ.मु.वै.फा. प्रदेश संरक्षक,

मोहम्मद सिराज-प्रदेश अध्यक्ष ऑ.मु.वै.फा,अकरम कुरैशी-पूर्व राज्य मंत्री उर्दू अकादमी छत्तीसगढ़ शासन,सदर वार्ड पार्षद इमरान खान,अवधेश झा,गौरनाथ,अनुराग महतो,सायमा अशरफ,एस नीला सहित आयोजन समिति के सदस्य,सदर हज़रात खिलाड़ी व दर्शकगण मौजूद रहे…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button