छत्तीसगढ

शहर जिला कॉंग्रेस कमेटी ने महात्मा गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर निकाली कॉंग्रेस भरोसा यात्रा.

जगदलपुर डेस्क : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर जिला प्रभारी शकिल रिज़वी जी की उपस्थिति में शहर जिला कॉंग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष सुशील मौर्य के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं का प्रचार-प्रसार हेतु कॉंग्रेस की प्रदेशव्यापी’कॉंग्रेस भरोसा यात्रा’ जगदलपुर राजीव भवन से प्रारंभ हुई व शहर के मुख्य चौंक चौराहों से होकर पुनः राजीव भवन में समापन हुई।

जिलाध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा.मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने जो वादा किया है, वह पूरा करके दिखाया है. लोगों का भरोसा कांग्रेस पार्टी पर है. इस भरोसा को जताने के लिए यह भरोसा यात्रा निकाला गया है.”कांग्रेस की सरकार ने जनता के बीच भरोसा हासिल किया है। घोषणा पत्र के 36 वादों में से 25 को पूरा किया। 51 ऐसी योजनाएं दी जिससे हर वर्ग को फायदा मिल रहा है।

राशन कार्ड, स्वास्थ्य, किसानों, महिलाओं और युवाओं का जो विश्वास हमने अर्जित किया है उसे अब जनता के बीच लेकर जा रहे हैं। साथ ही मौर्य ने कहा कि ये दो विचारधाराओं की लड़ाई है। एक विचारधारा वो जो लोगों के घरों में मंहगाई डाका डाल रही है। दूसरी विचारधारा वो है जो लोगों को राहत पहुंचाने का काम कर रही है।

यात्रा में शामिल शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य, विधायक रेखचन्द जैन, महापौर सफिरा साहू, निगम अध्यक्ष कविता साहू, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष सरला तिवारी, पूर्व महापौर जतिन जायसवाल, ब्लॉक अध्यक्ष राजेश चौधरी, पार्षद सुरेंद्र झा, पार्षद अमरनाथ सिंह, पार्षद बलराम यादव, सूर्यपानी, विक्रम सिंह डांगी, राजेश राय, श्वेता बघेल, लता निषाद, सुशीला बघेल, लता निषाद, कमलेश पाठक, बी ललिता राव, पँचराज सिंह,

दयाराम, सुखराम नाग, सुनीता सिंह, अपर्णा बाजपेयी, शहनाज खान, अनुराग महतो, अवधेश झा, सूरज कश्यप, जाहिद हुसैन, महेश द्विवेदी, अल्ताफ खान, शादाब अहमद, विशाल खम्बारी, संदीप दास, अंकित सिंह, आकिब रज़ा, अयाज खान, सद्दाम रज़ा, फैसल नेवी, उपेंद्र बांदे, जॉर्ज टोप्पो, सुलो कश्यप, असीम सुता, ज्योति राव, अभय सिंह, आदर्श दलाई, रजत जोशी, कृपाशंकर पटेल, महेंद्र महापात्र, अभिषेक नायडू

शहर जिला कॉंग्रेस के समस्त पदाधिकारी, वरिष्ठ कॉंग्रेसजन वरिष्ठ कॉंग्रेसजन रामशंकर राव, अंगत त्रिपाठी, ललित नाहटा, गौरनाथ नाग, पूरण ठाकुर अणिमा अधिकारी, एम वैंकट राव, महिला कॉंग्रेस, सेवादल कोंग्रेस, युवा कांग्रेस एनएसयूआई के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button