आदिवासियों के समग्र विकास में जुटी भूपेश सरकार : रेखचंद जैन
आदिवासियों के समग्र विकास में जुटी भूपेश सरकार : रेखचंद जैन
जगदलपुर : बम्हनी के बूढ़ी परदेशिन माता के मेले में शामिल हुए संसदीय सचिव जैन
मेला- खेलकूद के लिए सौंपा चेक
संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन अपने सहयोगियों के साथ जगदलपुर ब्लॉक के बम्हनी में आयोजित बूढ़ी परदेशिन माता के मेले में पंहुचे थे। मेला समिति के सदस्यों को उन्होने एनएमडीसी सीएसआर मद से प्रदत्त एक- एक लाख रुपए का चेक सौंपा।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में राज्य के आदिवासियों के समग्र विकास में सरकार जुटी है। पिछले चार साल से अनेक योजनायें इस निमित्त संचालित की जा रही हैं।
बस्तर के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा, सांसद दीपक बैज व बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण अध्यक्ष व विधायक बस्तर लखेश्वर बघेल के साथ समूचे बस्तर के जनप्रतिनिधि मुख्यमंत्री बघेल के सपनों को साकार करने में जुटे हैं।
जैन ने मेले में उपस्थित हजारों ग्रामीणों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि बस्तर की संस्कृति मेले- मडई के माध्यम से सकल विश्व में सराही जाती है। इस संस्कृति को संरक्षित करने मुख्यमंत्री स्वयं जुटे हैं। उनकी पहल पर मेला खेलकूद के लिए एक- एक लाख का चेक दिया जा रहा है।
जैन के साथ गौरनाथ नाग, हेमू उपाध्याय, सूर्या पानी, विजय सिंह, कुलदीप भदौरिया , वीरेंदर साहनी,यशोदा साहनी, भगवान बघेल, सुदर कश्यप, सुखराम, भागीरथी बघेल, दयानिधि गुरु, भास्कर चालकी, चेरगु पुजारी, राधामनी देवांगन, फूलमनी, रैमती कश्यप लखेश्वर पटेल, पीताम्बर देवांगन, भगचंद देवांगन, समदु बघेल, बुधमनी पात्रों, सुशीला बघेल, दयाराम देवांगन आदि मौजूद थे।