छत्तीसगढ

गांजा तस्करी पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही……

गांजा तस्करी पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही

जगदलपुर :- आमागुडा चैक पर अवैध रूप से गांजा तस्करी करते पकड़े गये आरोपी

दोनो आरोपी मध्यप्रदेश के निवासी

मामला सिटी कोतवाली जगदलपुर क्षेत्र का

आरोपियो से 10 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद

जप्तशुदा गांजा की अनुमानित कीमत 1,00000/-रूपये

नाम आरोपी :-

1. आकाश सैन पिता नंदराम जैन उम्र 26 साल निवासी रामनगर, थाना करेरा तह0 नरवर, जिला शिवपुरी मध्यप्रदेश।

2. नितिन रावत पिता सरदार सिंह रावत उम्र 27 साल नि0 बामरोल तह0 भितरवार जिला ग्वालियर मध्यप्रदेश।

उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व मेें बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है।

इसी तारतम्य में अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करो पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि थाना सिटी कोतवाली जगदलपुर को सूचना प्राप्त हुआ था

कि दो व्यक्ति लालबाग आमागुड़ा चैक पास अपने अधिपत्य में एक नीला रंग पिट्ठू एवं लाल रंग के पिट्ठू बैग में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर जगदलपुर से रायपुर की ओर परिवहन करने

कि सूचना पर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाॅल के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली एमन साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर, कार्यवाही हेतु टीम रवाना किया गया था।

उक्त टीम के द्वारा आमागुडा चैक में पहुंचकर, घेराबंदी कर, संदेह के आधार पर दो व्यक्तियों को पकड़कर पूछताछ करने पर अपना-अपना नाम आकाश सैन और नितिन रावत निवासी मध्यप्रदेश का होना बताये।

जिनके बैग की तलाशी लेने पर पिट्ठू बैग में 10 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। जिस संबंध में पूछताछ करने पर गांजा रखने का वैधानिक प्रत्युत्तर नही दिया गया।

आरोपियो का कृत्य एनडीपीएस एक्ट की परिधि में आने से गांजा जप्त किया गया है। मामले में आरोपियो के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली में धारा 20 (ख) एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत अपराधिक प्रकरण पंजीबद्व कर,

अनुसंधान में लिया गया। आरोपियो के कब्जे से 10 किलोग्राम गांजा,एक मोबाईल एवं नगदी रकम 450 रूपये को बरामद कर, जप्त किया जाकर गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया जा रहा है।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-

निरीक्षक – एमन साहू
सहा.उप निरी. – लंबोदर कश्यप, नीलाम्बर नाग
प्र.आर. – अनंतराम बघेल,चंदर मंडावी
आरक्षक – नकुल नुरूटी,संतुराम बंजारे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button