छत्तीसगढ
वीडियो–कई मर्ज की दवा रखते डॉ चायवाला,जगदलपुर में किसी रोल मॉडल से कम नही अशोक उर्फ डॉ चायवाला
दुकान के नाम पर संशय था तो हमने भी पूछ लिया कि ..डॉ. चायवाला ही क्यों..क्या आपने मेडिकल की पढ़ाई की है…या आपका सपना डॉ बनने का था…इस पर अशोक मंद मंद मुस्कुराते हुए बताते है कि ये उनका प्यार का नाम है…जो बचपन में नानी ने रखा था…और इसी प्यार को बरकरार रखते हुए अशोक ने इस नाम को चुना…
इतना ही नहीं अशोक सार्वजनिक प्याऊ भी चलाते है…शहर के महारानी अस्पताल में इलाज कराने आने वाले मरीजों व उनके परिजनों को अशोक गर्म पानी भी मुहैया कराते है… बचपन से ही उनके मन में समाज सेवा की भावना रही ..जिसे वो आज जीवंत कर पा रहें है।