छत्तीसगढ

विधायक देवती महेंद्र कर्मा व ज़िला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा ने किया विभिन्न पंचायतों का दौरा…..

विधायक देवती महेंद्र कर्मा व ज़िला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा ने किया विभिन्न पंचायतों का दौरा

दन्तेवाड़ा : जारम,मेंडोली,मुस्केली,डूमाम को मिला पानी टैंकर की सौग़ात

धुर नक्सल क्षेत्र मुस्केल में चौपाल लगाकर सुनी समस्या

विधायक देवती महेंद्र कर्मा व जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा ने ग्राम पंचायतों का धुंआधार दौरा किया। सर्वप्रथम धुर नक्सल क्षेत्र मुस्केल में विधायक व जिपं अध्यक्ष ने चौपाल लगातार ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू भी हुए। ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याओं से विधायक को रूबरू कराया, कुछ समस्याओं का मौके पर निराकरण हुआ

तथा अन्य समस्याओं के समाधान का आश्वासन मिला। देवती कर्मा ने आगे कहा कि विकास और विश्वास के साथ प्रदेश सरकार काम रही है। हर योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँच

इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। ज़िला पंचायत अध्यक्ष तुलिका ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी भूपेश बघेल जी की सरकार बीते चार वर्षों में सड़क, पुल-पुलिया, स्कूल, आंगनबाड़ी, पेयजल, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए व्यापक पहल की है कार्यक्रम में ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष सुभाष सुराना, प्रवीण नाग, जोगी अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

चार ग्राम पंचायतों को मिली पानी टैंकर की सौगात…

विधायक देवती कर्मा ने विधायक निधि से ग्राम पंचायत मुस्केल,जारम,डूमॉम,बालपेट को पानी टैंकर की सौगात दी। ग्रीष्म ऋतु के शुरू होते ही ज़िले के कुछ क्षेत्रों में पानी की समस्या शुरू हो गयी है

ग्रामीणों के माँग पर विधायक देवती महेंद्र कर्मा ने जल्द ही निराकरण कर पानी टैंकर की सौग़ात दी पानी टैंकर के मिलने से अब ग्रामीण क्षेत्रों में शादी-ब्याह सहित विभिन्न आयोजनों में काफी सहूलियत होगी।

मुस्केल में जल्द ही बनेगा पीडीएस शॉप..

मुस्केल पहुँचे विधायक और ज़िला पंचायत अध्यक्ष को देखकर ग्रामीणों में अत्यधिक ख़ुशी थी। ग्राम पंचायत मुस्केल पीडीएस दुकान न होने की बात कही जिस कारण से महिलाओं और वृद्धजनो को दूर पीडीएस शाप जाकर राशन लाना पड़ता था जिस पर विधायक देवती महेंद्र कर्मा में तुरंत निराकरण करते हुए जल्द ही विधायक निधि से पीडीएस शाप निर्माण करने को घोषणा की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button