पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, रि- इन्फोर्समेंट टीम ने विस्फोटक के साथ पकड़े पांच नक्सली
पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, रि- इन्फोर्समेंट टीम ने विस्फोटक के साथ पकड़े पांच नक्सली
बीजापुर : जिले में नैमेड थाना क्षेत्र के कचिलवारी में हुए मुठभेड़ के बाद रि- इन्फोर्समेंट पार्टी ने विस्फोटक के साथ पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को नैमेड थाना क्षेत्र के कचिलवारी में पुलिस व नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद डीआरजी की रि इन्फोर्समेंट टीम ने कैका नाला के पास से पांच संदिग्धों को घेराबंदी कर पकड़ा।
सुरक्षा बल ने घेराबंदी कर किया गिरफ्तार
पकड़े गए संदिग्धों ने पूछताछ में अपना नाम कमलू तेलम( डीएकेएमएस अध्यक्ष) पिता नोपे तेलम उम्र 26 निवासी तेलमपारा कचिलवारी, पायकु तेलम ( डीएकेएमएस अध्यक्ष) पिता नोपे तेलम उम्र 25 निवासी कचिलवारी, बुधरु पुनेम ( जीपीसी सदस्य) पिता कोवा पुनेम उम्र 24 निवासी सरपंच पारा गुण्डापुर, संतोष पुनेम( मिलिशिया प्लाटून सदस्य) पिता लछु पुनेम उम्र 25 निवासी नयापारा गुण्डापुर व रामलाल तेलम ( सीएनएम सदस्य) पिता बुरता तेलम उम्र 28 निवासी गायतापरा गुण्डापुर थाना नैमेड शामिल हैं।
नक्सलियों के कब्जे से टिफिन बम सहित अन्य सामान बरामद
इनके कब्जे से पांच किलो का एक टिफिन बम, छह मीटर कोडेक्स वायर, चार फ्यूज वायर, 50 मीटर बिजली तार, बैटरी, लोहे का रॉड, पिट्ठू बैग और अन्य सामान बरामद किया गया हैं।
इनमें से संतोष पुनेम सोमवार को बड़े तुंगाली में हुए आईईडी ब्लास्ट की घटना में शामिल था। पकड़े गए सभी नक्सलियों के विरुद्ध जांगला व नैमेड थाना में अलग अलग कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर दंतेवाड़ा न्यायालय में पेश किया गया है।