छत्तीसगढ

छत्तीसगढ़िया वेशभूषा में संसद भवन पहुंची नक्सलगढ़ की छात्रा, निर्भय होकर रखी अपनी बात, जानें क्या कहा…..

छत्तीसगढ़िया वेशभूषा में संसद भवन पहुंची नक्सलगढ़ की छात्रा, निर्भय होकर रखी अपनी बात, जानें क्या कहा

सुकमा। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नक्सल प्रभावित सुकमा (Sukma) जिले की रहने वाली एक छात्रा को अपने हुनर और प्रतिभा की वजह से पूरे प्रदेश में खूब वाहवाही मिल रही है. इस छात्रा की संसद भवन में अंग्रेजी में फर्राटेदार स्पीच देते वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल (Video Viral) भी हो रही है.

दरअसल सुकमा की नंदनी यादव ने हाल ही में संसद भवन, नई दिल्ली में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य से प्रतिनिधित्व करते हुए पहुंची थी.

संसद भवन में नंदिनी यादव ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के व्यक्तित्व और कृतित्व के साथ ही उनकी शिक्षा, विचारों और समाज के लिए किए नेक काम पर अपनी फर्राटेदार इंग्लिश में स्पीच दिया. इस दौरान उसने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया.

देश भर के 26 प्रतिभागियों में बनाई जगह

दरअसल नंदनी यादव ने राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए देश भर से चयनित 26 प्रतिभागियों में अपनी जगह बनाई और पूरी तरह से छत्तीसगढ़िया वेशभूषा में लोकसभा संसद पहुंची.

उसने बकायदा लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला और उच्च प्रशासनिक अधिकारियों के सामने छत्तीसगढ़ी बोली में जय जोहार बोलकर अपनी स्पीच की शुरुआत की. छत्तीसगढ़ के सुकमा जैसे पिछड़े क्षेत्र से एक छात्रा के द्वारा इंग्लिश में स्पीच देने से खुद लोकसभा स्पीकर भी प्रभावित हुए. उन्होंने छात्रा नंदनी यादव का सम्मान भी किया

सक्षम कोचिंग की छात्रा है नंदिनी यादव

सुकमा जिले के पीजी कॉलेज में एमए की पढ़ाई कर रही नंदनी यादव ने बताया कि वह सुकमा जिले की रहने वाली है और जिला प्रशासन के द्वारा संचालित सक्षम कोचिंग की छात्रा है.

वह प्रशासनिक सेवा से जुड़कर लोगों की सेवा करने की चाह रखती है. नंदनी यादव ने बताया कि संसद भवन में आयोजित कार्यक्रम के लिए वह छत्तीसगढ़ राज्य से चयनित होने वाली एकमात्र प्रतिभागी है. उसे इस बात का गर्व है कि संसद भवन में उपस्थित सभी मंत्रियों, लोकसभा स्पीकर और उच्च अधिकारियों के सामने उसने अपना स्पीच दिया.

नेहरू युवा केंद्र से हुआ चयन

नंदिनी यादव के छत्तीसगढ़ की पारंपरिक पहनावे की सभी ने वहां प्रशंसा की. नंदनी यादव ने बताया कि उसका चयन नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से हुआ. राष्ट्रीय युवा संसद में उसने इससे पहले जिला, संभाग,

राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता जीतकर टॉप 10 में जगह बनाई. छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व किया. इसके बाद संसद भवन में गोष्टी कार्यक्रम में उसका चयन हुआ. नंदनी यादव ने बताया कि उसके लिए यह काफी बड़ी उपलब्धि है. राष्ट्रीय स्तर पर अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करने का मौका पाकर वह काफी गौरवान्वित महसूस कर रही है.

सुकमा को दूसरी बार मिला प्रतिनिधित्व

गौरतलब है कि नक्सलगढ़ कहे जाने वाले सुकमा जिले से यह दूसरी बार है जब संसद भवन में आयोजित कार्यक्रम में सुकमा के छात्रों ने छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया.

नंदिनी यादव से पहले सुकमा के रहने वाले आदिवासी छात्र सुशील मरकाम ने संसद भवन में दिसंबर में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व किया था. इधर नंदनी की इस उपलब्धि के लिए सुकमा के कलेक्टर हरीश.एस से लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ सुकमा वासी भी जमकर नंदनी यादव की प्रशंसा कर रहे हैं. सभी उसके उज्जवल भविष्य की कामना भी कर रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button