नगरनार के तीन बच्चों के तालाब में डूबने की सूचना मिलते ही पहुंचे विधायक रेखचंद जैन…..
नगरनार के तीन बच्चों के तालाब में डूबने की सूचना मिलते ही पहुंचे विधायक रेखचंद जैन
जगदलपूर : गुरुवार दोपहर को संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन को जैसे ही यह सूचना मिली कि उनके निर्वाचन क्षेत्र के तीन बच्चों की नगरनार में तालाब में डूबने से मौत हो गई है,
वे तुरंत ही जिला मुख्यालय के महारानी अस्पताल पहुंच गए। श्री जैन विधायक कार्यालय में सुबह से जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र से आए लोगों की मांग सुन रहे थे। दोपहर लगभग 2.30 बजे उन्हें इस दुखद घटना की जानकारी मिली। इसकी तस्दीक नगरनार के युवा नेता जलंधर बघेल से कर वे अपने सहयोगियों के साथ तुरंत महारानी अस्पताल पहुंच गए।
उन्होने पीड़ित परिवार के लोगों व वहां पहुंचे कलेक्टर चंदन कुमार से चर्चा की। पीड़ित परिजनों को ढाँढ़स बंधाते कहा कि- ” नियति को शायद यही मंजूर था। इस अनहोनी का सामना करने के लिए स्वयं को मजबूत करें। बच्चे जीवन भर का दुख देकर चले गए हैं। ”
जैन ने कलेक्टर से परिजनों को आवश्यक आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने कहा।
इस दौरान जैन के साथ नगरनार सरपंच लैखन बघेल, जलंधर बघेल, जनपद उपाध्यक्ष जीशान कुरैशी, पार्षदद्वय सूर्या पाणि व दयाराम कश्यप, विक्की निषाद, कमलसाय तथा अन्य मौजूद थे।
पीड़ित परिजनों को ढाँढ़स बंधा अंतिम संस्कार तक मौजूद रहे
घटना के बाद विधायक रेखचंद जैन महारानी अस्पताल से नगरनार तक मौजूद रहे। उन्होने पीड़ित तीनों परिवारों के परिजनों को ढाँढ़स बंधाया और किसी भी परिस्थति में उनके साथ रहने की बात कही।
देर शाम नगरनार पहुंचे जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान व बीईओ एमएस भारद्वाज को आवश्यक औपचारिकताओं की पूर्ति कर यथाशीघ्र विभागीय सहायता उपलब्ध कराने निर्देशित किया। जैन इसके पश्चात मृत तीनों बच्चों के अंतिम संस्कार में शामिल हुए। उन्होने परिजनों व ग्रामीणों के साथ बारी- बारी से तीनों शवों को कंधा दिया।