CG पुलिस का विशेष अभियान, 13 स्थायी वारंटी पकड़े गए…..
CG पुलिस का विशेष अभियान, 13 स्थायी वारंटी पकड़े गए
गरियाबंद : फरार वारंटियों को पकड़ने पुलिस गरियाबंद जिले में विशेष अभियान चला रही है. सिटी कोतवाली पुलिस ने 13 स्थायी वारंटी को पकड़ने में सफलता पाई है. सभी वारंटियों को न्यायालय में पेश किया गया.
पुलिस महानिरीक्षक शेख आरिफ हुसैन रेंज रायपुर ने ईद उल फितर और परशुराम जयंती पर्व को शांति से मनाने के उदेश्य से गुंडे बदमाश पर कार्यवाही एवं फरार वारंटियों को पकड़कर न्यायालय में पेश करने रेंज स्तरीय विशेष अभियान चलाने निर्देश दिए थे.
इसके चलते जिला गरियाबंद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले के दिशा-निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद पुष्पेंद्र नायक के पर्यवेक्षण में गुंडे बदमाश पर कार्यवाही एवं फरार वारंटियों को पकड़ने विशेष अभियान चलाया गया.
सिटी कोतवाली गरियाबंद के थाना प्रभारी ने हमराह थाना स्टाफ के साथ टीम गठित कर विशेष अभियान के तहत अलग-अलग मामलों के कुल 13 स्थायी वारंटियों को पकड़कर न्यायालय में पेश किया.
पकड़े गए स्थायी वारंटी
- पिंटू उर्फ बिल्ला साहनी पिता स्व०संतराम साहनी उम्र 25 साल, निवासी वार्ड नं.02 गरियाबंद.
- मुनाजिर खान पिता अब्दुल जब्बर उम्र 30 साल निवासी वार्ड नं.04 गरियाबं.
- दुलेश्वर साहू पिता खेलावन साहू उम्र 32 साल निवासी सढ़ौली गरियाबंद.
- जितेंद्र सतनामी पिता कुमार सतनामी उम्र32 साल मजरकट्टा गरियाबंद.
- रूपेश सिन्हा पिता जतीराम उम्र 32 साल निवासी मजरकट्टा गरियाबंद.
- जितेंद्र निषाद पिता बाजारू राम उम्र 35 साल निवासी सोहागपुर गरियाबंद.
- उदयराम कमर उम्र 55 साल निवासी सोहागपुर गरियाबंद.
- प्रमेन्द्र ध्रुव पिता जीवन लाल उम्र 25 साल निवासी तंवरबहरा गरियाबंद.
- नीलकमल मेहर पिता रामचंद्र मेहर उम्र 38 साल नागाबुढा गरियाबंद.
- लोकेश्वर साहू पिता जीवराखन साहू उम्र 53 साल निवासी काजनसरा गरियाबंद.