पीड़ित परिवारों को विधायक जैन ने सौंपा चेक……
पीड़ित परिवारों को विधायक जैन ने सौंपा चेक
जगदलपुर नगरनार : तीन परिवारों को मिली 12 लाख की आर्थिक सहायता, गुरुवार को नगरनार के तीन स्कूली बच्चों की तालाब में डूबने से हो गई थी मौत
रविवार दोपहर संसदीय सचिव व विधायक जगदलपुर रेखचंद जैन ने ब्लॉक के नगरनार पहुंचकर तीन पीड़ित परिवारों को चार- चार लाख रुपये का चेक सौंपा। परिजनों को सांत्वना देते उन्होने कहा कि –
” होनी को कोई टाल नहीं सकता लेकिन दुख की इस घड़ी में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार आपके साथ है। बच्चे अपने परिजनों को दुख देकर गए हैं।
इस दुखद घड़ी में ईश्वर से परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना भी की। उन्होने कहा कि शासन- प्रशासन दुख में पीड़ित परिजनों के साथ है।
शासन के प्रतिनिधि के तौर पर पीड़ित परिवारों को चेक सौंपने का जिम्मा मुझे दिया गया है। जैन ने प्रियांक कश्यप पिता शंभूनाथ (8 वर्ष), प्रमोद गोयल पिता सोमदास (9 वर्ष) तथा विक्की बेसरा पिता तुलाराम बेसरा (8 वर्ष) को राजस्व विभाग द्वारा प्रदत्त आर्थिक सहायता राशि का चेक सौंपा।
मृत बच्चे नगरनार के राममंदिर पारा निवासी थे। चेक सौंपने के दौरान जैन के साथ नगरनार सरपंच लैखन बघेल, जलंधर नाग, घनश्याम महापात्र, रवि दास, चमरु, घेनवा, सियाराम नाग, प्रभानंद, गौरनाथ नाग, हेमू उपाध्याय, सूर्या पाणि,कमलेश पाठक,सायमा अशरफ, विजय सिंह, विनोद कुकड़े, संतोष सिंह, धर्मेंद्र सिंह किरण गुप्ता गौरव आयंगर, तुषाल काले आदि मौजूद थे।
विधायक ने दिया था कांधा
ज्ञात हो कि नगरनार के तीन बच्चों की तालाब में डूबने से गुरुवार को मृत्यु हो गई थी। श्री जैन ने मृत बच्चों के अंतिम संस्कार में शामिल होकर परिजनों व ग्रामीणों के साथ बारी- बारी से तीनों शवों को कंधा दिया था। उन्होने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की ओर से पीड़ित परिवारों को प्रेषित संदेश भी दिया था।