CG में सजेगा बागेश्वर धाम सरकार का दिव्य दरबार : 17 से 23 जनवरी तक होगा आयोजन, पंडित कृष्ण धीरेंद्र सुनाएंगे श्रीराम कथा, जानिए कैसी है व्यवस्था…
CG में सजेगा बागेश्वर धाम सरकार का दिव्य दरबार : 17 से 23 जनवरी तक होगा आयोजन, पंडित कृष्ण धीरेंद्र सुनाएंगे श्रीराम कथा, जानिए कैसी है व्यवस्था…
रायपुर : राजधानी के गुढ़ियारी स्थित हनुमान मंदिर मैदान में 17 से 23 जनवरी तक बागेश्वर धाम सरकार का दिव्य दरबार सजने वाला है. इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है.
कार्यक्रम में पंडित कृष्ण धीरेंद्र शास्त्री महाराज के श्रीमुख से श्रीराम कथा सुनने छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों के लाखों लोग शामिल होंगे. सवा लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था की गई है. इस कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल भी शामिल होंगे.
बाहर से आने वालों के लिए रुकने और खाने की व्यवस्था
पंडित कृष्ण धीरेंद्र शास्त्री महाराज को जेड प्लस सुरक्षा दी जाएगी. गुढ़ियारी में स्थित करीब 4 से 5 एकड़ के मैदान में कथा सुनने की व्यवस्था की गई है. कथा स्थल एवं आने वाले लोगों की व्यस्वस्थाओं की जानकारी देते हुए आयोजक ओमप्रकाश मिश्रा ने बताया कि दोपहर एक से 4 बजे तक कथा होगी.
2 बजे से दरबार रहेगा. बिना टोकन नंबर के दिव्य दरबार लगेगा. कल कलश यात्रा है. बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के रहने, खाने की पूरी व्यवस्था की जाएगी.
इन स्थानों पर है पार्किंग की सुविधा
आयोजन मिश्रा ने बताया, कल 12 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी. इसमें कथावाचक पंडित कृष्ण धीरेंद्र शास्त्री शामिल नहीं होंगे. भीड़ भाड़ के चलते 17 जनवरी से श्रीराम कथा सुनाएंगे. कलश यात्रा प्रारंभ काली मंदिर से शुरु होगी और कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगी. पुलिस सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की जाएगी.
पास की भी व्यवस्था की जाएगी. आने जाने वाले लोगों के लिए 6 गेट की व्यवस्था की जाएगी. प्रतिदिन भंडारा होगा. पार्किंग के किए कोटा, गोंदवारा, और डब्लुआरएस मैदान में व्यवस्था की गई है.