CG NEWS : राजस्व अमले ने अवैध परिवहन करते 82 गाड़ियों को किया जब्त, बिना अनुमति खुदाई करने पर नगर निगम ने सीज की अंडरग्राउंड केबल मशीन…..
CG NEWS : राजस्व अमले ने अवैध परिवहन करते 82 गाड़ियों को किया जब्त, बिना अनुमति खुदाई करने पर नगर निगम ने सीज की अंडरग्राउंड केबल मशीन
बिलासपुर : जिले में गुरुवार को जिला प्रशासन और निगम की टीम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की. खनिज विभाग ने अप्रैल महीने में अवैध परिवहन करते 82 गाड़ियों को जब्त किया है. जिसमें रेत की 61, गिट्टी की 11, ईंट की 6 और कोल की 2 गाड़ियों को अवैध परिवहन करते पाया गया.
जब्ती के साथ विभाग ने 17 लाख की पेनल्टी भी लगाई. राजस्व अमले ने जब्ती की ये कार्रवाई रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण के मामले पर की है. डिपार्टमेंट ने रेत उत्खनन के लिए बनाए गए रास्तों को भी बंद किया. अप्रैल महीने में अमले ने 82 गाड़ियों को जब्त किया है. विभाग का कहना है कि ये कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.
वहीं दूसरी तरफ बिना अनुमति के सड़क की खुदाई करने को लेकर नगर निगम ने अंडरग्राउंड केबल मशीन को जब्त कर लिया है. दरअसल वेयर हाउस रोड की नई बनी सड़क पर वोडाफोन कंपनी द्वारा केबल डालने के लिए जगह-जगह खुदाई की जा रही थी. इसके लिए कंपनी ने नगर निगम से अनुमति नहीं ली थी. जिस पर नगर निगम की टीम ने मशीन को जब्त कर लिया.