कोया कुटमा समाज के नव मनोनीत पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए संसदीय सचिव व विधायक जगदलपुर रेखचन्द जैन एवं विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम….
कोया कुटमा समाज के नव मनोनीत पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए संसदीय सचिव व विधायक जगदलपुर रेखचन्द जैन एवं विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम….
जगदलपुर : संभागीय कोयकुटमा भवन परपा (कंगोली) में आयोजित बस्तर जिला एवं सुकमा जिला के नव मनोनीत पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि में रूप में संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक चित्रकोट विधायक शामिल हुए व समाज पदाधिकारियों के साथ सविंधान निर्माता बाबा साहब अम्बेडकर सहित कोया समाज के पेन पुरुषों के छायाचित्र में माल्या अर्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी।
साथ ही नव मनोनित पदाधिकारियों को मुख्य अतिथियों ने महुआ फूल का माला पहना कर बधाई व आशीर्वाद दिया। तत्पश्चात समाज के लोगों ने अतिथियों का गमछा भेंट कर स्वागत किया।
विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की मंशा अनुरूप आदिवासी संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है
कोया कुटमा समाज के भवन के लिए हमारी सरकार ने भूमि के साथ साथ आर्थिक सहायता प्रदान की है इसके अलावा विभिन्न समाजों को भी भवन हेतु भूमि एवं आर्थिक सहायता प्रदान की गई है
प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की मंशा अनुरूप हमारी आस्था के केंद्र माता गुड़ियों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है आज हमारी सरकार की नीतियों के कारण आदिवासी समाज में हर्ष व्याप्त है
बेंजाम ने कहा कि आने समय मे हमें ग्राम सभा को मजबूत करने की आवश्यकता है।केन्द्र सरकार आदिवासी क्षेत्रों के शक्तियों को गलत नीतियों से समाप्त करना चाहती है।
केंद्र सरकार आदिवासी विरोधी है इसलिए आरक्षण विधेयक पर रोक लगायीं है। जिसके कारण हमारे आदिवासी भाइयों को बहुत नुकसान हुआ है। हमारी सरकार आदिवासीयों के हित ने हमेशा काम कर रही है आदिवासी भाइयों के लिए नए-नए योजनाएं बना कर हमारे लोगों को फायदा पहुचने का काम कर रही है।
इस दौरान संरक्षक सोमारू कौशिक,रामा सोढ़ी, शांति सलाम ,धरमू मंडावी संभागीय अध्यक्ष हिडमो मंडावी, उपाध्यक्ष हडमा कुंजाम मासा कुंजाम,
इंदल नाग लच्छनदेइ मंडावी सचिव हिरमा कश्यप सह सचिव लखी राम कोर्राम ,पाण्डू बट्टी, कोषाध्यक्ष सुखराम मंडावी, संगठन मंत्री मोसू पोयाम, मीडिया प्रभारी मानिक गावड़े,विधि सलाहकार वचनू भोगामी समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे