अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति को बागेश्वर धाम शिष्य मंडल समिति की चुनौती, कहा- रायपुर में आकर संतुष्ट हो जाएं……
अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति को बागेश्वर धाम शिष्य मंडल समिति की चुनौती, कहा- रायपुर में आकर संतुष्ट हो जाएं
रायपुर :- अखिल भारतीय अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम मानव द्वारा बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र कृष्णा शास्त्री पर चुनौतियों से डरकर नागपुर छोड़ने के लगाए आरोपों पर नागपुर-उमरेड बागेश्वर धाम शिष्य मंडल समिति ने सख्त आपत्ति दर्ज कराई है.
उन्होंने कहा कि सभी आरोप निराधार हैं. बागेश्वर धाम के पीठाधीश के भक्तों की आस्था को प्रसार माध्यमों को जरिया बनाकर ठेस पहुंचाई गई है.
समिति के अध्यक्ष बंडू खंते व सचिव जय सोबती ने कहा कि अगर किसी को गुरुदेव के बारे में कोई शिकायत है, तो वे 17 से 23 जनवरी तक रायपुर में आयोजित कथा में शामिल होकर अपने आप को संतुष्ट कर सकते हैं.
समिति करेगी कार्रवाई
शनिवार को एक पत्रक जारी कर नागपुर-उमरेड बागेश्वर धाम शिष्य मंडल ने कहा कि गुरुदेव की रामकथा पूर्व कार्यक्रम के अनुसार 5 से 13 जनवरी तय की गई थी.
नागपुर उमरेड बागेश्वर धाम शिष्य मंडल को कथा के दो दिन पूर्व ही बागेश्वर धाम गढ़ा (मध्यप्रदेश) समिति द्वारा आयोजकों को सूचित किया गया कि नागपुर, रायपुर एवं अन्य स्थलों की कथा दो दिन कम की गई है. आयोजकों को बागेश्वर धाम समिति द्वारा कथा के दो दिन कम करने के तीन कारण बताए गए. पहली वजह गुरुदेव के बड़े गुरु रामभद्राचार्य का जन्मदिन था.
दूसरी वजह गढ़ा धाम के पास एशिया का सबसे बड़ा कैंसर अस्पताल बनाने की योजना पर बैठक. तीसरी वजह अन्य स्थलों के भक्तों को भी कथा का लाभ मिल सके. इसलिए नागपुर में भी 13 जनवरी के बजाए 11 जनवरी को कथा को विराम दिया गया.