छत्तीसगढ
ED ने अनवर ढेबर मामले में जारी किया बयान, किए बड़े खुलासे….
ED ने अनवर ढेबर मामले में जारी किया बयान, किए बड़े खुलासे
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मनी लॉड्रिग मामले में गिरफ्तार कारोबारी अनवर ढेबर के मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक अधिकृत बयान जारी किया है। इसमें ईडी ने कहा है कि 2019 से 22 के बीच में दो हजार करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में अनवर के शामिल होने के सबूत मिले हैं।
उल्लेखनीय है कि, ईडी ने अनवर ढेबर को शुक्रवार को देर रात हिरासत में लिया था। उनके साथ होटल के जीएम को भी हिरासत में लेने की खबर है। गिरफ्तारी के बाद शनिवार की दोपहर अनवर ढेबर को रायपुर की अदालत में पेश किया गया।
ED ने जज अजय सिंह की अदालत में ढेबर को पेश कर 14 दिन रिमांड की मांग की पर कोर्ट ने सिर्फ 4 दिन की रिमांड दी है। ED सूत्रों ने बताया कि आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर शहर के कुछ कारोबारी ने शराब से अवैध कमाई की और मनी लॉन्ड्रिंग की। इसी मामले की जांच चल रही है।