सड़क किनारे पंचर बना रहे ड्राइवर-हेल्पर को कुचलते हुए निकला ट्रक, दोनों की मौत…..
सड़क किनारे पंचर बना रहे ड्राइवर-हेल्पर को कुचलते हुए निकला ट्रक, दोनों की मौत
महासमुंद : जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में ट्रक ड्राइवर और हेल्पर की मौत हो गई। दोनों ट्रक पंचर होने पर सड़क किनारे गाड़ी लगाकर पंचर बना रहे थे।
इसी दौरान सामने से आया ट्रक इन्हें कुचलते हुए निकला गया। हादसा इतना जबरदस्त था कि मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। एक का हाथ कटकर घटनास्थल से दूर जाकर गिरा।
जानकारी के मुताबिक सांकरा थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक ट्रक ओडिशा की तरफ से महासमुंद आ रहा था। इसी दौरान उनकी गाड़ी भगत देवरी के पास रुक गई। ड्राइवर ने नीचे जाकर देखा तो पता चला
कि गाड़ी पंचर हो गई।इसके बाद दोनों ने किसी तरह से NH 53 पर सड़क के किनारे तरफ गाड़ी लगाई और पंचर बना रहे थे। इतने में तेज रफ्तार ट्रक ने इन्हें चपेट में ले लिया। साइड से टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक गाड़ी लेकर भाग निकला। इस दौरान आस-पास के लोग तुरंत मौके पर पहुंच गए थे।
ओडिशा और बिहार के रहने वाले थे दोनों
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने दोनों शव को बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जिन दो लोगों की मौत हुई है। उनमें से ड्राइवर विजय राय(55) ओडिशा के राउलकिला का रहने वाला था। जबकि हेल्पर हरेराम कुमार बिहार के गंघारा जिले का रहने वाला था।