बस्तर के आदिवासियों ने बड़ी संख्या में किया आप में प्रवेश, हुपेंडी बोले…..
बस्तर के आदिवासियों ने बड़ी संख्या में किया आप में प्रवेश, हुपेंडी बोले
जगदलपुर : आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेण्डी की उपस्थिति में बस्तर विधानसभा के ग्राम पंचायत मंगनार मे क्षेत्र के आदिवासियों ने बड़ी संख्या में आज आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
आदिवासी नेता आशाराम बघेल ने कहा कि बस्तर की जनता ने बारी-बारी से कांग्रेस और भाजपा को अवसर दिया लेकिन बस्तर के आदिवासियों की समस्याएं जस की तस है।
किसी भी पार्टी ने आदिवासियों की सुध नहीं ली,लोग आज परेशान हैं, दुःखी हैं।इसलिए बस्तर की जनता चाहती है कि दिल्ली और पंजाब की तरह छत्तीसगढ़ में भी काम करने वाली सरकार चाहिए।उन्होंने कहा कि बस्तर के आदिवासी दिल्ली में चल रहे अरविंद केजरीवाल के काम से प्रभावित हैं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से नीलम कश्यप,मोतीराम कश्यप,राजू बघेल,रमेश देवांगन,कुलधर दास,दकपति देवांगन,पकलु बघेल,गजेंद्र दास,मोनू बघेल,दुर्जन कश्यप,ओजो राम नाग,
पुलेश देवांगन,इंद्रकुमार बघेल,मालिक राम बघेल,वासुदेव बघेल,भुकरू बघेल,सुकदास बघेल,खत्री कुमार,तोरेंद्र बघेल,आत्मा राम,पद्मनाथ भारती व दन्ती राम देवांगन सहित बड़ी संख्या में लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किए।
इस अवसर पर पार्टी के लोकसभा अध्यक्ष समीर खान,जिला सचिव जगमोहन बघेल,नरेंद्र नाग,गजानन जैन आदि ने बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।