रायपुर रेलवे स्टेशन में आदतन बदमाश को जीआरपी ने पकड़ा
रायपुर रेलवे स्टेशन में आदतन बदमाश को जीआरपी ने पकड़ा
रायपुर। पोस्ट प्रभारी रायपुर एम के मुखर्जी के नेतृत्व मे मंडल टास्क टीम प्रभारी ए जेड चौधरी, प्र. आ. व्ही. सी. बंजारे , आरक्षक एस. के गिरी , आ देवेश सिंह और जीआरपी रायपुर के प्र.आ. व्ही के टोप्पो के साथ संयुक्त रूप से रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं 1A के पास, समय लगभग 12.00 बजे आने जाने वाले
यात्रियों के बीच एक आदतन बदमाश को संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए देखकर संदेह के आधार पर उसे रोक कर , नाम पता पूछने पर नाम- राजकुमार पटेल ,पिता- तीरथ राम पटेल ,उम्र – 38 वर्ष ,निवासी – ग्राम तरेंगा , थाना- ग्रामीण भाटापारा, जिला- बलौदा बाजार (छत्तीसगढ़ ) बताया।
संदिग्ध अवस्था में पाए जाने पर पकड़कर शासकीय रेलवे पुलिस थाना- रायपुर लेकर आए एवं आगे की पूछताछ में उसने बताया यात्रियों के बैग, मोबाइल एवं पर्स मौका पाकर चोरी करने के इरादे से रायपुर स्टेशन आया था और स्टेशन में उपद्रव कर रहा था कि पकड़ा गया ,
चेक करने पर उसके पास कुछ भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला जिस पर शासकीय रेलवे पुलिस थाना रायपुर द्वारा उसके विरुद्ध ईस्तगासा क्रमांक क्रमश: 04/2023 धारा 151,107, 116(3) सीआरपीसी दिनांक 16.01.2023 का मामला दर्ज किया गया।