छत्तीसगढ
ट्रैफिक सिपाही ने की मिसाल कायम, रोड में हुए गड्ढे में भरा मिट्टी…..
ट्रैफिक सिपाही ने की मिसाल कायम, रोड में हुए गड्ढे में भरा मिट्टी
धमतरी। पुलिस अधीक्षक द्वारा लगातार सामुदायिक पुलिसिंग के लिए प्रेरित किया जा रहा है. साथ ही ऐसे कर्मचारियों को सम्मानित किया जा रहा है.
पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा ट्रैफिक पुलिस के माध्यम से लगातार लोगों में जागरूकता लाने के साथ साथ दुर्घटना जन्य क्षेत्रों को चिन्हांकित कर उनके सुधार कार्य किया जा रहा है।
इसी तारतम्य में यातायात शाखा में पदस्थ आरक्षक मोह.जुनैद खान द्वारा दुर्घटना को रोकने के लिए,रोड मे हुए गढ्ढे को स्वयं फावड़ा उठाकर गढ्ढे को भरने में लग गये,जिसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर को होने पर उक्त आरक्षक की सराहनीय कार्य किये जाने पर प्रशंसा भी किये साथ ही उन्हें सम्मानित भी किया जायेगा।