शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला पंडरीपानी में नवमीं -ग्यारहवीं के परीक्षा परिणाम घोषित…..
शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला पंडरीपानी में नवमीं -ग्यारहवीं के परीक्षा परिणाम घोषित
जगदलपुर : छात्र -छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की शालेय परिवार ने
शासकीय पंडरीपानी उच्चतर माध्यमिक शाला के हाईस्कूल व हायर सेकंडरी के कक्षा नवमीं व ग्यारहवीं के परीक्षा परिणाम किए जिसमें नवमीं में 86 प्रतिशत तथा ग्यारहवीं का परीक्षा परिणाम ओव्हरआल 70 प्रतिशत रहा। शालेय परिवार ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
शुक्रवार को शाला प्रबंधन व विकास समिति अध्यक्ष योगेश पानीग्राही व प्राचार्य श्रीमती शीला सिंग ने सर्वप्रथम मां सरस्वती,भारत माता व छत्तीसगढ़ महतारी पर पूजा अर्चना की तदोपरांत कक्षावार परिणाम घोषित किया गया।
नवमीं-ग्यारहवीं प्रथम द्वितीय व तृतीय के छात्र -छात्राओं अंकसूची व पठन पाठन सामग्री पुरुस्कार स्वरूप दिया गया। अध्यक्ष योगेश पानीग्राही ने शुभकामनाएं देते हुए
कहा कि आगामी कक्षाओं में अधिक परिश्रम करने की जरूरत है जिससे भविष्य निर्माण में वह महत्त्वपूर्ण साबित हो वहीं निरंतर शिक्षकों के साथ संपर्क कर अच्छी अच्छी जानकारियां एकत्रित करें जोकि आपके जीवन में काम आएं।
प्राचार्य श्रीमती शीला सिंग ने अनुशासित होकर शैक्षणिक गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने को कहा। कार्यक्रम की समाप्ति के पूर्व अरनपुर में घटित घटना पर दु:ख भी प्रगट कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
इस दौरान श्रीमती सुलभा मिश्रा ,श्रीमती शहिन शेख़ योगिता सिंह,सुलोचना भुआर्य ,रेखा नेगी ,आशीष दास,रेनी विनोद ,श्रीमती सुषमा खुराना,श्रीमती कमला शर्मा,श्रीमती ममता खरे,श्रीमती ममता चौहान,श्रीमती दंतेश्वरी एस लक्ष्मी,श्रीमती पूजा कश्यप ,कुमारी कविता सिंग,श्री नरेन्द्र देवांगन व श्री पंकज गर्ग मौजूद थे।