छत्तीसगढ
तेंदूपत्ता लोड ट्रक में लगी आग, कूदकर ड्राइवर ने बचाई जान……
तेंदूपत्ता लोड ट्रक में लगी आग, कूदकर ड्राइवर ने बचाई जान
गीदम डेस्क : गीदम थाना क्षेत्र के रोजे गांव में शनिवार देर रात तेंदूपत्ता से भरे में ट्रक अचानक आग लग गई. ट्रक में 380 बोरा तेंदूपत्ता लोड था. ड्राइवर ने ट्रक को पलटा कर
किसी तरह अपनी जान बचाई. पुलिस अधिकारी शॉर्टसर्किट से आग का लगना बता रहे हैं. बता दें वन विभाग ने रोजे में अस्थाई तेंदू पत्ता का गोदाम बनाया है.
इस गोदाम में बारसूर समिति और बड़े तमनार समिति का तेंदू पता था. जहां गोदाम बना है उसके ऊपर से बिजली लाइन भी निकली है. पुलिस इस एंगल से भी पड़ताल कर रही है. इस खबर पर लगातार अपडेट जारी है. सही और सटीक खबरों के लिए बने रहिए