छत्तीसगढ
सद्गुरू कबीर ने समाज को एकसूत्र में पिरोने का काम किया – मुख्यमंत्री बघेल
सद्गुरू कबीर ने समाज को एकसूत्र में पिरोने का काम किया – मुख्यमंत्री बघेल
रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि संत कबीर ऐसे महान संत थे, जिन्होंने समाज में फैले सामाजिक आडम्बर व अंधविश्वास पर कड़ा प्रहार किया और समाज को जागरूक कर एकसूत्र में पिरोने का कार्य किया।
उन्होंने कहा कि 650 वर्ष बीतने के बाद भी उनकी वाणी आज भी प्रासंगिक है। श्री बघेल आज दुर्ग जिले के पाटन विकासखण्ड के ग्राम सेलूद के सद्गुरू कबीर आश्रम में आयोजित संत समागम को सम्बोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने सद्गुरू कबीर आश्रम में डोम निर्माण की घोषणा की।