शहर विकास के लिए धन की कमी नहीं होगी – प्रभारी मंत्री कवासी लखमा…
शहर विकास के लिए धन की कमी नहीं होगी – प्रभारी मंत्री कवासी लखमा…
जगदलपुर : प्रदेश के उद्योग व आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने जगदलपुर नगर पालिक निगम के तहत राजेंद्र नगर वार्ड में 47.45 लाख रूपये की लागत से बीटी रिनीवल कार्य का विधिवत पूजा अर्चना कर भूमि पूजन किया।
भूमि पूजन के दौरान संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन, महापौर सफीरा साहू, निगम अध्यक्ष कविता साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। राजेंद्र नगर वार्ड मे आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान।
उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि जगदलपुर शहर विकास के विकास के लिए शासन द्वारा पर्याप्त धन उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे शहर में चौतरफा विकास कार्य किए जा रहे हैं।
सरकार ने नगर के विकास के लिए कई काम मंजूर किए गए हैं। सरकार ने सभी वर्गों का ख़्याल रखा है। विधायक और महापौर के नेतृत्व में शहर के हर क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शहर विकास में कोई भी राशि की कमी नहीं होने दी ।
संसदीय सचिव जैन ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के काम और अब हो रहे कार्यों की जनता तुलना कर रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में गढबो नवा जगदलपुर की परिकल्पना साकार हो रही है।
शहर को अब तक करोड़ों रुपये की सौगात मिल चुकी है। वही महापौर सफीरा साहू ने कहा कि जगदलपुर शहर का चौमुखी विकास हो रहा है, जिसके लिये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का हार्दिक आभार है।
सरकार ने जो जनता से वादा किया था उसे पूरा कर रही है। शहर की जनता को मूलभूत सुविधा देना हमारा दायित्व है, जिसका हम ईमानदारी से निर्वहन कर रहे हैं ।
कार्यक्रम के दौरान एमआइसी सदस्य यशवर्धन राव , राजेश राय, विक्रम सिंह डांगी, वार्ड पार्षद कमलेश पाठक ,सुनीता सिंह ,सूर्या पानी ,ललिता राव , दयाराम कश्यप,शुभम यदू,पूर्व पार्षद कल्पना मेश्राम, वीरेंद्र चौहान, आयुक्त केएस पैकरा, प्रभारी कार्यपालन अभियंता एमपी देवांगन, उप अभियंता अमर कश्यप, चर्चित चांडक, राजेश पांडे आदि मौजूद थे।