छत्तीसगढ

संसदीय सचिव रेखचंद जैन के प्रयासों से आकस्मिक दुर्घटना में मृत सात छात्र छात्राओं के परिजनों को मिली एक एक लाख रुपए की बीमा राशि……

संसदीय सचिव रेखचंद जैन के प्रयासों से आकस्मिक दुर्घटना में मृत सात छात्र छात्राओं के परिजनों को मिली एक एक लाख रुपए की बीमा राशि

जगदलपुर :- छात्र दुर्घटना बीमा योजना के तहत जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के आकस्मिक दुर्घटना में मृत सात छात्र छात्राओं के परिजनों को विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने सौंपा एक एक लाख रुपए का चेक

जिन छात्र छात्राओं के परिजनों को छात्र दुर्घटना बीमा योजना का चेक प्रदान किया गया उनमें उ. मा. वि. सेंट जेवियर्स की छात्रा स्व स्वयम भारती जिनकी मृत्यु सीढ़ी से गिरने पर हुई थी

के पिता शैलेन्द्र भारती शा. उ. मा.वि. पंडरीपानी के स्व कार्तीक जिनकी मृत्यु आकस्मिक रूप से हुई थी की माता प्रेमबती , प्राथमिक शाला कोरपाल नियानार की स्व . आसबती मंडावी जिनकी मृत्यु पानी में डूबने से हुई थी

के पिता कुरसो मंडावी प्राथमिक शाला कोरपाल के स्व . सुखदेई बेडमा जिनकी मृत्यु पानी में डूबने से हुई थी के पिता  सुखराम बेडमा उ .मां.वि महारानी लक्ष्मीबाई कन्या शाला क्रं 1 की छात्रा स्व मनवती मौर्य जिनकी आकस्मिक मृत्यु हुई थी

के पिता राजमन मौर्य प्राथमिक शाला तितिरगांव की छात्रा स्व दुलारी बघेल जिनकी मृत्यु बिमारी के कारण हुई थी के पिता सुकचंद एवं प्रा शा धरमपुरा नं 2 के छात्र स्व अमित मित्रा जिनकी मृत्यु फिसलने से हुई थी उनके पिता अधीर मित्रा को विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के द्वारा एक एक लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया

इस अवसर पर हितग्राहियों को संबोधित करते हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर आकस्मिक दुर्घटना में मृत छात्र छात्राओं के परिजनों को तत्काल छात्र दुर्घटना बीमा योजना की राशि प्रदान की जा रही है

पूर्व की सरकार में जहां यह राशि दस हजार रुपए की थी हमारी सरकार में दस गुना बढ़ाकर आज एक लाख रुपए प्रदान की जा रही है उन्होंने कहा की बच्चों की आकस्मिक मृत्यु अपूर्णीय क्षति है जिसकी पूर्ति नहीं की जा सकती है

पर आर्थिक सहायता प्रदान कर उनके परिजनों को संबल प्रदान करने की कोशिश की जा सकती है हमारी सरकार पीड़ित परिवारों के साथ हर सुख-दुख में साथ खड़ी है

इस अवसर पर हितग्राहियों ने प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन एवं शिक्षा विभाग का आभार व्यक्त करते हुए

कहा की विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के प्रयासों से आज उन्हें एक एक लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया है इसके लिए वे कांग्रेस की संवेदनशील सरकार का आभार व्यक्त करते हैं

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ जनपद सदस्य एवं ब्लाक अध्यक्ष नीलू राम बघेल मनोनीत पार्षद सुरेन्द्र झा महामंत्री गौरनाथ नाग विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा खंड शिक्षा अधिकारी मानसिंह भारद्वाज प्राचार्य एम एल बी वंदना मदनकर पंडरीपानी प्राचार्य शीला सोनी तितिरगांव प्राचार्य सरस्वती साहू धरमपुरा क्रं 2 प्राचार्य सावित्री कोर्राम कोरपाल प्राचार्य दीपक जैकब समेत शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं परिजन उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button