छत्तीसगढ

सांसद,विधायक एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने करोड़ो के सड़क निर्माण व अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय के भवन निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन…

सांसद,विधायक एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने करोड़ो के सड़क निर्माण व अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय के भवन निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन…

जगदलपुर : आज सांसद ,विधायक एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने रानसरगीपाल डोंगरिगुड़ापारा से पखनारचा मार्ग में 266.92 लाख रुपये की लागत से 4.00 किलोमीटर लंबाई ,

पाराकोट से सोसनपाल मार्ग पर 298.62 लाख के लागत से बनने वाला 4.00 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य एवं तोकापाल अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय भवन निर्माण कार्य लागत 41.56 लाख का भूमिपूजन किया।

बस्तर सांसद दीपक बैज ने कहा कि मेरे से पहले बस्तर में और भी सांसद थे पर आज तक किसी सासंद ने बस्तर के विकास के लिए दिल्ली संसद में कभी आवाज नही उठाया।

हमारी सरकार ने छत्तीसगढ़ में बेहतर काम किया है,हमारी सरकार विकास की ओर अग्रसर है। किसी भी ग्राम के विकास के लिए सबसे पहले वहाँ पक्की सड़क बनना बहुत जरूरी होता है।

विधायक राजमन बेंजाम ने कहा इन सड़को के निर्माण होने से ग्रामीणों के आवाजाही में काफी सुविधा होगी और समय की भी बचत होगी। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सरकार बनने से चित्रकोट विधानसभा के लगभग सभी मार्ग बन गए है।

कुछ जगह सड़क बनना बचा हुआ है लेकिन हमारी सरकार उन सड़को को भी बहुत जल्दी बनाने का काम करेगी। बरसात के मौसम में पाराकोट के ग्रामीण को आने जाने परेशानी होती थी।

यह सड़क की बहुत पुरानी मांग थी आप लोगों ने मुझे जैसे ही अवगत कराया था मैंने इसे संज्ञान में लेकर सड़क निर्माण के लिए मुख्यमंत्री जी के पटल पर रखा था और इसी का नतीजा आज आप लोगों के समक्ष दिख रहा है।

वही जिला अध्यक्ष बलराम मौर्य ने भी कहा हमारी सरकार में सड़क,बिजली पानी ग्रामीणों तक पहुँचाने के लिए प्रयासरत है।जब दीपक बैज विधायक हुआ करते थे

तब उन्होंने गाँव-गाँव में बिजली पहुँचाने के लिए रमन सरकार से लड़ा ओर अब सांसद बनकर रेल सुविधा,हवाई सुविधा के लिए मोदी सरकार से लड़ रहे है और और विधायक राजमन क्षेत्र की मूलभूत आवश्यकताओं जैसे सड़क और पानी की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के समक्ष रख समाधान करा रहे हैं जिसका परिणाम आज हम सबको देखने को मिल रहा है, गांव से गांव जुड़ रहे हैं और हर घर नल-जल की सुविधा पहुंच रही है।

इस दौरान जनपद अध्यक्ष मालती मौर्य,उपाध्यक्ष कामिनी ठाकुर,जनपद सदस्य तुलसी मौर्य,सरपंच रानसरगीपाल पीताम्बर कवासी,सरपंच पखनारचा बामन कश्यप,सरपंच सोसनपाल श्यामसिंह कच्छ,

सरपंच तेलीमारेंगा जयमन मौर्य,सरपंच पाराकोट,सरपंच केशलूर नकुल मौर्य,धनीराम कश्यप,गंगाधर कश्यप,मंगलु कश्यप,कृष्णा कश्यप,नकुल कश्यप,लच्छुराम मौर्य,कमलोचन कश्यप(पुजारी), समलु कश्यप,सोनाधर कश्यप एवं अन्य ग्रामीणजन उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button