छत्तीसगढ
विधायक राजमन ने नव दाम्पत्य जीवन हेतु वर-वधू को दिया आशीर्वाद…
विधायक राजमन ने नव दाम्पत्य जीवन हेतु वर-वधू को दिया आशीर्वाद…
चित्रकूट : चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम आज टिकरा धनोरा के बघेल परिवार में पदम संग मीना एवं रायकोट के मेहरा परिवार में मिहीर संग नेहा के शादी समारोह में शामिल होकर वर-वधू को नव दाम्पत्य जीवन की आशीर्वाद दिया व परिजनों को मांगलिक क्षण की बधाई दी।
इस दौरान कृषि बोर्ड के उपाध्याय प्रकाश दास,जनपद सदस्य सुभाष बघेल सरपंच बनमाली गोयल,सांसद प्रतिनिधि सुखदेव सेठिया,रघु बघेल,राजू मेहरा,कृति बघेल एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।