बस-ट्रक में भिड़ंत, 5 घायल…
बस-ट्रक में भिड़ंत, 5 घायल…
बालोद :- बालोद जिले के गुरुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर मरकाटोला घाट में बस और ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत हुई है जहां पर 5 लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है
और सभी घायलों को धमतरी जिला अस्पताल ले जाया गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 धमतरी जिला मुख्यालय से करीब पड़ता है इसलिए यहां के मरीजों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया।
जानकारी के अनुसार बस और ट्रक दोनों के चालक गंभीर अवस्था में है। सीधी सीधी टक्कर से ड्राइवरों को काफी चोट आई है और टक्कर इतनी भयानक थी कि दूर तक इसकी आवाज पहुंची
और घटनास्थल पर ही अफरा-तफरी मच गई फिलहाल दोनों वाहन चालकों को गंभीर हालत में धमतरी जिला चिकित्सालय में भर्ती कराए गए हैं जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है।
महिंद्रा कंपनी की स्लीपर बस जगदलपुर से धमतरी की ओर जा रही थी और ट्रक कांकेर की तरफ बस चालक द्वारा ओवर टेक करने के चलते हुआ। बस में करीबन 40 से अधिक सवारी थे, घायलों को अस्पताल ले जाया गया और अन्य सामान्य घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। मौके पर थाने की टीम पहुंच चुकी है।
घायलों में कुछ को धमतरी ले जाया गया तो कुछ का इलाज चारामा में किया जा रहा है। फिलहाल ओवरटेक करते हुए घटना घटित होने की बात सामने आ रही है। ज्ञात हो कि मरकाटोला घाट बेहद संवेदनशील घाट है, और यहां पर भारी वाहनों को चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।